पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड ने खुद को ओपनर की रेस से बाहर बताया है। दरअसल, डेविड वार्नर के रिटायर होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक ओपनर का स्लॉट खाली होगा और ट्रेविस हेड उसके लिए प्रबल दावेदार हैं, लेकिन उन्होंने कहा है कि इस पोजिशन के लिए उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।
ओपनिंग एक एक्सपर्ट ही कर सकता है- ट्रेविस हेड
ट्रेविस ने सोमवार को पर्थ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “मिडिल ऑर्डर में सेलेक्टर मेरे प्रदर्शन से काफी खुश हैं और ओपनिंग करना एक एक्सपर्ट ही कर सकता है। वार्नर के बाद जो खिलाड़ी टीम में आने का इंतजार कर रहे हैं वह पहले इस सफलता के हकदार हैं। बता दें डेविड वार्नर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। वार्नर के बाद ओपनर की तलाश अभी से शुरू हो गई है।
हेड ने इसी साल की थी पहली बार ओपनिंग
ट्रेविस हेड ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। कई बार वह टीम में ओपनर की भूमिका निभा चुके हैं। वार्नर ने जब रिटायरमेंट का ऐलान किया था तो यही पैमाना सेट हुआ कि ट्रेविस हेड ही टीम में नए ओपनर होंगे, लेकिन उन्होंने युवा क्रिकेटर्स को वहां प्रमोट करने की बात कही है। हेड ने 2023 की शुरुआत में भारत दौरे पर पहली बार पारी का आगाज किया था।
प्लेयर ऑफ द मंथ बने हैं हेड
ट्रेविस हेड WTC फाइनल के बाद पहली बार रेड बॉल क्रिकेट में नजर आएंगे। हेड ने हाल के दिनों में भारत को काफी परेशान किया है। उन्होंने विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक लगाकर भारत की झोली से जीत को छीन लिया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हेड को आईसीसी ने नवंबर 2023 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ भी चुना है।