कगिसो रबाडा ने गुरुवार को आईपीएल 2023 का पहला मैच खेला। पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए रबाडा ने इस मैच में 4 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया। रबाडा भले ही इस प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके हों, लेकिन उन्होंने इस मैच में एक विकेट लेकर आईपीएल इतिहास का एक शानदार रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया। दरअसल, रबाडा आईपीएल हिस्ट्री के सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा है।
रबाडा ने मलिंगा को छोड़ा पीछे
कगिसो रबाडा ने आईपीएल के 64 मुकाबलों में 100 विकेट पूरे किए हैं, जबकि लसिथ मलिंगा को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 70 मैच खेलने पड़े थे। आईपीएल में कई साल तक मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके लसिथ मलिंगा अब राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच हैं। मलिंगा के अलावा सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं। उन्होंने 81 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। भुवनेश्वर कुमार ने अप्रैल 2017 में यह अचीवमेंट अपने नाम की थी। वहीं राशिद खान (83) चौथे और अमित मिश्रा (83) पांचवे स्थान पर हैं।
टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में अन्य गेंदबाज
इस लिस्ट में छठवें स्थान पर आशीष नेहरा हैं, जिन्होंने 83 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे। नेहरा ने अप्रैल 2017 में इस उपलब्धि को हासिल किया था। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने मई 2019 में अपने 100 आईपीएल विकेट पूरे किए थे। चहल ने 84 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया। चहल के बाद सुनील नारायण (86), संदीप शर्मा (87) और ड्वेन ब्रावो (89) का नाम इस लिस्ट में है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी 89 मैचों में आईपीएल के 100 विकेट पूरे किए थे। हालांकि वह 11वें स्थान पर हैं।