Today’s Sports Updates : टी20 विश्व कप 2022 का खिताब टीम इंडिया नहीं जीत पाई, लेकिन पूर्व विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 में रहे। इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत दोनों ने टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह बनाई है। कोहली ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया तथा 98.66 के बेहतरीन औसत से 296 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे।

इंग्लैंड की टीम से 4 खिलाड़ी

सूर्यकुमार ने तीन अर्धशतक जमाए। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी में नाबाद 51, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में 68 और जिंबाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में केवल 25 गेंदों पर नाबाद 61 रन की यादगार पारियां खेली। उनका स्ट्राइक रेट 189.68 रहा। हार्दिक पंड्या को 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया। चैंपियन इंग्लैंड की टीम से 4, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे 1-1 और पाकिस्तान से 2 खिलाड़ियों को जगह मिली।

वॉर्नर ने दिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के संकेत

डेविड वॉर्नर ने अगले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दिए है, लेकिन वह सीमित ओवरों में खेलना जारी रख सकते हैं। वॉर्नर ने यह टिप्पणी ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्वकप से पहले दौर में ही बाहर होने के बाद आई है। वॉर्नर ने एक कार्यक्रम में कहा, ” टेस्ट क्रिकेट संभवत: वह पहला प्रारूप होगा जिसे मैं छोड़ सकता हूं। संभवत: टेस्ट क्रिकेट में यह मेरे आखिरी 12 महीने हो सकते हैं।” उन्होंने कहा,”क्योंकि इसी तरह से चीजें आगे बढ़ पाएंगी। टी20 विश्व कप 2024 में होगा जबकि अगले साल वनडे विश्वकप होना है।”

सऊदी अरब ने डोपिंग के आरोपी खिलाड़ी को विश्वकप टीम से किया बाहर

सऊदी अरब ने फुटबॉल विश्व कप के लिए टीम चुनने के 24 घंटे बाद ही विंगर फहद अल मोवलाद को डोपिंग के आरोपों के कारण टीम से बाहर कर दिया। टीम ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी कि मुख्य कोच हर्वे रेनार्ड ने अल मोवलाद को 26 सदस्यीय टीम से हटा दिया है। विश्व कप एक सप्ताह बाद कतर में शुरू होगा। सऊदी अरब की डोपिंग रोधी समिति ने कहा कि इस खिलाड़ी का फरवरी में डोपिंग के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया था और मई में उसे 18 महीने के लिए निलंबित किया गया था।

आईपीएल में नहीं खेलेंगे सैम बिलिंग्स

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने खेल के लंबे प्रारूप पर ध्यान देने के लिए सोमवार को अगले साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) से हटने का फैसला किया। बिलिंग्स ने इस साल की शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKr) के लिए आठ मैच खेले, जिसमें 24.14 की औसत से 169 रन बनाए। उन्होंने 2016 में आईपीएल में पदार्पण किया था।

श्रीकांत ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटे, समीर, मिथुन पेश करेंगे चुनौती

भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल किदांबी श्रीकांत ने मंगलवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। श्रीकांत से पहले लक्ष्य सेन और युगल विशेषज्ञ सात्विक साइराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी की जोड़ी भी 180,000 डॉलर पुरस्कार राशि वाले टूर्नामेंट से हट चुके है। ‘रेस टू ग्वांग्झू’ रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज श्रीकांत को सत्र के आखिर में दिसंबर में होने वाले विश्व टूर फाइनल में जगह बनाने के लिए इस टूर्नामेंट को जीतना होगा।