Today’s Sports Updates: आईसीसी बोर्ड ने सर्वसम्मति से ग्रेग बार्कले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का एक बार फिर अध्यक्ष चुना है। वह अगले दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे। क्रिकेट गवर्निंग बॉडी ने शनिवार को इसकी घोषणा की। तवेंगवा मुकुहलानी के पीछे हटने के बाद बार्कले का चुनाव निर्विरोध हुआ। बोर्ड ने अगले दो वर्षों के लिए अध्यक्ष के रूप में बने रहने के लिए उनके पूर्ण समर्थन दी।
बार्कले ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना जाना सम्मान की बात है और मैं अपने साथी आईसीसी निदेशकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।” नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि आईसीसी ने क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और इसके भविष्य के लिए एक रोडमैप तैयार करना।
न्यूजीलैंड दौरे पर फील्डिंग कोच होंगे मुनीष बाली
टीम इंडिया की टी20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर मुनीष बाली को फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है। वह वीवीएस लक्ष्मण की अगुआई वाली सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे। टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ की अगुआई वाले सहयोगी स्टाफ को टी20 विश्व कप के बाद ब्रेक दिया गया है। 18 नवंबर से दौरा शुरू होगा। वेलिंग्टन में पहला टी20 खेला जाएगा। दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे की सीरीज होनी है।
मायरस इरास्मस और कुमार धर्मसेना होंगे फाइनल में अंपायर
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए ऑफिशियल्स की घोषणा की। इंग्लैंड मेलबर्न में रविवार को फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा। अंपायर मायरस इरास्मस और कुमार धर्मसेना फील्ड अंपायर होंगे। क्रिस गैफनी टीवी अंपायर होंगे जबकि पॉल राइफल चौथे अंपायर होंगे।
रोहित पौडेल को नेपाल क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया
नेपाल क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित पौडेल को संदीप लामिछाने की जगह कप्तान बनाया गया है। नेपाल क्रिकेट संघ (CAN) ने शुक्रवार देर शाम को इसकी घोषणा की। 22 साल के संदीप लामिछाने पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है। बोर्ड ने उन्हें कप्तानी से 7 सितंबर को हटा दिया था। वह क्रीमिनल कोड (2074) के सेक्शन 219 के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं और हिरासत में हैं। दोषी साबित होने प 10 से 12 साल की कैद हो सकती है।
विश्व जूनियर 9 बॉल पूल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाली सबसे युवा खिलाड़ी होंगी तन्वी
प्रवासी भारतीय तन्वी वालेम (नौ वर्ष) सोमवार से वाशिंगटन में शुरू होने वाली प्रीडेटर विश्व जूनियर 9 बॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगी। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार हैदराबाद में जन्मी तन्वी को विश्व पूल बिलियर्ड्स संघ (डब्ल्यूपीए) ने भारतीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर महासंघ (बीएसएफआई) के साथ मिलकर पुअर्तो रिको के सान जुआन में होने वाले टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया है।