इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट ने रविवार यानी 5 मई 2022 को लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 115 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपने 10,000 टेस्ट रन पूरे किए। वह 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के 14वें और इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं। हालांकि, जो रूट सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रनों के सर्वकालिक रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं, तो उन्हें अब भी एक लंबा रास्ता तय करना है।

वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले दस हजार रन का आंकड़ा भारत के सुनील गावस्कर ने छुआ था। सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैच के करियर में 34 शतकों समेत 10,122 टेस्ट रन बनाए थे। सुनील गावस्कर ने द इंडियन एक्सप्रेस को ‘जादुई’ पल के बारे में बताया था। सुनील गावस्कर ने 10 हजार टेस्ट रन के आंकड़ा छूने को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने जैसा करार दिया था।

सुनील गावस्कर ने कहा था, ‘एक बार जब आप उस 10,000 तक पहुंच जाते हैं तो यह बिल्कुल जादुई होता है। ‘जादुई’ क्योंकि यह पहले नहीं किया गया था। 9,000 भी पहले नहीं किए गए थे और मैंने यह किया। लेकिन 9,000 चार अंकों की संख्या है। 10,000 पांच अंकों की संख्या है, इसलिए यह लगभग पहली बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने जैसा था।’

सुनील गावस्कर ने 1987 में 10,000 टेस्ट रन की उपलब्धि अपने नाम की थी। ‘लिटिल मास्टर’ ने पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में 63 रन बनाए थे। उन्होंने 58 रन लेते ही 10 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे। इसके बाद खेल थोड़ी देर के लिए रुक गया था, क्योंकि उन्हें बधाई देने के लिए दर्शक मैदान में घुस आए थे। आप उस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

सुनील गावस्कर की 10,000 टेस्ट रन पूरे करने से जुड़ी कुछ ऐसी यादें हैं। ऐसी ही एक घटना के बारे में सुनील गावस्कर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘मुझे सबसे ज्यादा जो चीज याद है वह यह है कि हम अहमदाबाद में थे। और अहमदाबाद एक ड्राई प्लेस (ऐसा शहर जहां शराबबंदी) है। लेकिन कपिल देव किसी तरह शैंपेन लाने में कामयाब रहे!’

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘वह अद्भुत था। वह कप्तान थे। उन्होंने निश्चित रूप से विशेष अनुमति के साथ कुछ शैंपेन हासिल कीं। मुझे यकीन नहीं है कि आज का सपोर्ट स्टाफ और स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट हमें टेस्ट मैच के बीच में शैंपेन की एक घूंट तक पीने की इजाजत देंगे या नहीं।’