भारतीय क्रिकेट में इन दिनों युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के नाम की खूब चर्चा हो रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने चौथे नंबर पर जिस तरह का प्रदर्शन किया था उससे एक उम्मीद जरूर जगी कि भारत को मध्यक्रम के लिए एक बेहतरीन बल्लेबाज मिल गया है।

हालांकि आयरलैंड के खिलाफ वो तीन मैचों की टी20 सीरीज के दो मुकाबलों में (तीसरा मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका) निराश किया था, लेकिन उन्हें एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। एक भी वनडे खेले बिना तिलक वर्मा को इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया यह थोड़ा हैरान करने वाला तो जरूर रहा। बहरहाल तिलक वर्मा को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज के श्रीकांत ने बड़ी बेबाक राय दी।

तिलक वर्मा को अगले विश्व कप के लिए करें तैयार

श्रीकांत का मानना है कि भारत को वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती लाइनअप में तिलक वर्मा को शामिल करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए और आदर्श रूप से आईसीसी टूर्नामेंट के अगले सीजन के लिए इस युवा खिलाड़ी को तैयार करना चाहिए। आपको बता दें कि कैरेबियाई दौरे पर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अच्छी बल्लेबाजी की थी और 5 मैचों में 57.66 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा 173 रन बनाए थे। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल था और वेस्टइंडीज की कठिन पिच पर उन्होंने दवाब की स्थिति में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।

तिलक वर्मा को एशिया कप की टीम में शामिल किए जाने के फैसले को कई पूर्व दिग्गजों ने सही फैसला बताया है और वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी उन्हें टीम में शामिल करने की मांग की जा रही है। हालांकि श्रीकांत का मानना है कि तिलक वर्मा के मामले में अभी थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व भारतीय चयनकर्ता श्रीकांत ने कहा कि उन्हें अभी किसी भी बड़े टूर्नामेंट में डेब्यू कराने के बारे में नहीं सोचना चाहिए और पहले उन्हें कुछ वनडे सीरीज खेलकर अनुभव हासिल करने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि तिलक वर्मा में शानदार क्षमता है, लेकिन टीम प्रबंधन को उन्हें अगले विश्व कप के लिए तैयार करने पर ध्यान देना चाहिए। श्रीकांत ने कहा कि तिलक वर्मा के बारे में मैं जो बात कह रहा हूं वह गांगुली ने भी बताई थी। उन्हें किसी बड़े टूर्नामेंट में डेब्यू मत करने दीजिए। उन्हें पहले कुछ वनडे सीरीज खेलने दीजिए।