भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेला गया पहला वनडे मैच काफी करीबी रहा जिसमें भारत को 17 रन से जीत मिली। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भी जोरदार खेल दिखाया और ये टीम लगभग जीत के करीब पहुंच ही गई थी। पहला वनडे मैच काफी दिलचस्प रहा और अब दूसरा वनडे दोनों टीमों के बीच 3 दिसंबर को खेला जाएगा।

रोहित-ऋतुराज कर सकते हैं ओपन

दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका वापसी की पूरी कोशिश करेगा जबकि भारत के पास इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का बेहतरीन मौका होगा। पहले वनडे मैच में भारत को जरूर जीत मिली, लेकिन टीम की कुछ कमियां सामने आई। भारत ने रोहित के साथ यशस्वी से ओपन करवाया, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए साथ ही चौथे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ भेजा गया जो फ्लॉप रहे।

अभिषेक शर्मा शेर तो तिलक वर्मा सवा शेर, युवराज के शिष्य नहीं कर पाए यह बड़ा कमाल; श्रेयस अय्यर का टूटा रिकॉर्ड

चौथे नंबर पर तिलक वर्मा को मिल सकता है मौका

ऋतुराज गायकवाड़ ओपनर हैं और मध्यक्रम में वो काफी कम बैटिंग करते हैं ऐसे में उनके साथ ये एक्सपेरिमेंट तो कम से कम पहले मैच में सफल नहीं हो पाया। वहीं यशस्वी को अभी वनडे के लिए और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। ऐसे में दूसरे वनडे में अगर टीम इंडिया रोहित और ऋतुराज से ओपन करवाए तो ये जोड़ी ज्यादा कमाल कर सकती है। वहीं चौथे नंबर पर तिलक वर्मा को आजमाया जा सकता है जो मध्यक्रम में जोरदार बैटिंग कर सकते हैं।

‘हमेशा ऐसा ही रहेगा’, विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में खेलने को लेकर दिया बयान; बने प्लेयर ऑफ द मैच

पंत-नितीश को करना होगा इंतजार

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन पहले मैच में काफी अच्छा रहा और खास तौर पर कुलदीप यादव और हर्षित राणा ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। ये दोनों खिलाड़ी दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में जरूर होंगे, लेकिन हर्षित राणा को 8वें नंबर पर थोड़ी और जिम्मेदारी के साथ खेलने की जरूरत है। दूसरे मैच में एक बार फिर से भारत तीन स्पिन विकल्प और तीन पेसर के साथ मैदान पर उतर सकता है। नितीश रेड्डी और ऋषभ पंत की फिलहाल टीम में जगह बनती नजर नहीं आ रही है।

दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।