Most Runs For India In T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और मेजबान भारत को इस बार इस खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम जिस तरह से खेल रही है अगर टीम इंडिया ने ऐसा ही खेल दिखा दिया तो ये टीम अपने खिताब को डिफेंड करने में कामयाब रहेगी और इस टीम का रास्ता कोई नहीं रोक पाएगा।

तिलक, अभिषेक या संजू कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन

भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है जिसमें अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, इशान किशन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन कौन बनाएगा इसके बारे में भी काफी बातें की जा रही है। इसमें कोई शक नहीं है कि अभिषेक, तिलक, सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा नजर रहने वाली है, लेकिन कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।

IND vs NZ: संजू सैमसन की क्या है परेशानी, कैसे बना सकते हैं रन; पूर्व खिलाड़ी ने दिए टिप्स

हालांकि स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर टीम इंडिया के कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि कौन खिलाड़ी इस बार भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकता है। इन खिलाड़ियों से पूछा गया कि अभिषेक, तिलक या सूर्यकुमार में कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा तो इस पर सबकी राय एक सी नजर नहीं आई। सुरेश रैना, इरफान पठान और रॉबिन उथप्पा ने कहा कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इस बार सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

इसके अलावा अभिषेक शर्मा को लेकर चेतेश्वर पुजारा, आकाश चोपड़ा और अनिल कुंबले ने कहा कि इस बार वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन वो बना सकते हैं तो वहीं संजय बांगड़ और मोहम्मद कैफ ने इसके लिए तिलक वर्मा का नाम लिया। यानी सूर्यकुमार यादव को तीन खिलाड़ियों को चुना जबकि अभिषेक शर्मा के साथ भी 3 खिलाड़ी खड़े नजर आए जबकि सिर्फ दो पूर्व खिलाड़ियों ने ही तिलक वर्मा का नाम लिया।

पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने की भविष्यवाणी, कौन बनाएगा टी20 विश्व कप 2026 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

सुरैया रैना – सूर्यकुमार यादव।
इरफान पठान – सूर्यकुमार यादव।
रॉबिन उथप्पा – सूर्यकुमार यादव।
चेतेश्वर पुजारा – अभिषेक शर्मा।
आकाश चोपड़ा – अभिषेक शर्मा।
अनिल कुंबले – अभिषेक शर्मा।
संजय बांगर- तिलक वर्मा।
मोहम्मद कैफ – तिलक वर्मा।

अभिषेक शर्मा को पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया नया नाम, कहा- उन्हें आउट होने से नहीं लगता है डर