भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या के बारे में जानकारी साझा की जो जानलेवा थी। तिलक वर्मा ने बताया कि साल 2022 में उन्हें रैबडोमायोलिसिस नामक बीमारी थी जिसमें मांसपेशियां तेजी से टूटने लगती है। ये एक दुर्लभ बीमारी है जिससे जान भी जा सकती थी।

तिलक वर्मा ने बताया कि समय रहते उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चल गया और फिर इसका उचित इलाज हुआ और वो ठीक हो गए। ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में गौरव कपूर से बात करते हुए मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने याद किया कि एक मैच के दौरान उनकी मांसपेशियं इतनी बुरी तरह से अकड़ गई थी कि उन्हें मैदान से अस्पताल ले जाया गया था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने समय पर मिले सहयोग के लिए मुंबई इंडियंस के सह-मालिक आकाश अंबानी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का आभार व्यक्त किया।

तिलक वर्मा ने कहा कि मैंने इससे पहले इसके बारे में किसी से भी बात नहीं की थी और कुछ नहीं बताया था। मेरे पहले आईपीएल सीजन के बाद मुझे कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हुई थी और मैं फिट रहना चाहता था। ये बातें सामने नहीं आई, लेकिन मुझे रैबडोमायोलिसिस नाम की बीमारी का पता चला था जिसमें मांसपेशियां टूट जाती हैं।

क्या था तिलक के डर का कारण

तिलक वर्मा ने बताया कि उनके डर की क्या वजह थी। उन्होंने कहा कि रेस्ट के दिनों में भी मैं जिम जाता था और मैं दुनिया का सबसे फिट खिलाड़ी साथ ही फील्डर बनना चाहता था इसलिए मैं अपनी रिकवरी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा था। मैं आइस बाथ तो कर रहा था, लेकिन अपने शरीर को ठीक होने का पूरा समय नहीं दे रहा था। आराम के दिनों में भी मैं खुद पर जोर डाल रहा था। इसलिए मांसपेशियों पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ा और वे टूट गई और नसें काफी सख्त हो गई थीं।

तिलक वर्मा ने बताया कि जब मैं बांग्लादेश में ए सीरीज खेल रहा था तब मैंने शतक लगाने के लिए जोर लगाया और मेरी आंखों से आंसू बहने लगे। मेरी अंगुलियां बिल्कुल नहीं हिल रही थी और सब कुछ इतना सख्त हो गया था कि मानो वो पत्थर हो। मुझे रिटायर हर्ट होना पड़ा और दस्ताने काटने पड़े क्योंकि उंगलियाां हिल नहीं रही थीं। इसके बाद मुझे तुरंत आकाश अंबानी का फोन आया और उन्होंने बीसीसीआई से बात की जिससे मुझे बहुत मदद मिली।

तिलक ने आगे कहा कि जय शाह सर का शुक्रिया। मुझे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने मुझे बताया कि अगर मैं कुछ घंटे भी देर करता तो परिणाम भयावह हो सकते थे और यहां तक की जान भी जा सकती थी। स्थिति ये थी कि आईवी लाइन की सुई भी अंदर नहीं जा रही थी और वो टूट रही थी। अस्पताल में मेरी हालत बहुत खराब थी मेरी मां मेरे साथ थीं, लेकिन फिर स्थिति में सुधार आया और मैं धीरे-धीरे ठीक हो गया। आपको बता दें कि तिलक वर्मा अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे।