एशिया कप 2023 के लिए सोमवार 21 अगस्त 2023 को टीम इंडिया का सेलेक्शन हुआ तो तलक वर्मा को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हुई। हाल ही में कैरेबियाई दौरे पर टी20 सीरीज में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने डेब्यू किया था। उन्होंने मौके को भुनाया और एशिया कप के लिए उनका चयन हो गया। हालांकि, तिलक वर्मा को खुद के चयन से आश्चर्य हो रहा है। तिलक वर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में डेब्यू करेंगे।
तिलक वर्मा ने बीसीसीआई के एक वीडियो में एशिया कप को लेकर कहा, “मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं सीधे एशिया कप में वनडे टीम में डेब्यू करूंगा। मैंने हमेशा सोचता था कि मैं भारत के लिए डेब्यू करूंगा, लेकिन यह मेरे लिए बड़ी बात है। भारत के लिए खेलना वह भी एक ही साल में टी20 डेब्यू और अगले महीने मुझे एशिया कप के लिए बुलावा। मैं बस इसके लिए तैयारी कर रहा हूं।”
रोहित शर्मा को लेकर क्या बोले तिलक वर्मा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस (MI) से तिलक वर्मा खेलते हैं। रोहित शर्मा से मिलने वाले समर्थन को लेकर उन्होंने कहा, “रोहित भाई ने हमेशा मेरा समर्थन किया। आईपीएल में भी जब मैं शुरू में थोड़ा घबराया हुआ था तो वह मेरे पास आये और खेल के बारे में बात की और कहा कि जब भी आप बात करना चाहें, बेझिझक मेरे पास आएं या मुझे मैसेज करें। मैं किसी भी समय आपके लिए मौजूद रहूंगा। हर बार उन्होंने केवल एक ही बात कही, खेल का आनंद लेना।”
तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत के लिए 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट और 57.67 के औसत से 173 रन बनाए और शीर्ष स्कोरर रहे। तिलक वर्मा को विश्वास है कि वह 50 ओवर के प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा “मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैं एकदिवसीय क्रिकेट में खेलने को लेकर काफी आश्वस्त हूं क्योंकि मैंने कुछ समय तक यह प्रारूप खेला है। मैंने अपने राज्य के लिए लिस्ट ए क्रिकेट और अंडर-19 में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।”
