IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अपने रोमांच के चरम पर है और इस सीजन के 44 मैच समाप्त हो चुके हैं। इस सीजन में कौन-कौन सी टीमें प्लेऑफ में पहुंचेगी इसको लेकर देखा जाए तो तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं है क्योंकि किसी भी टीम की जीत-हार से पूरा समीकरण बिगड़ सकता है।

हालांकि प्लेऑफ में कौन-कौन टीमें पहुंच सकती है इसके लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी है। इस सीजन के कमेंट्री पैनल में शामिल पूर्व भारती स्पिनर अनिल कुंबले ने भी प्लेऑफ में किस टीम के पहुंचने की संभावना है उसके बारे में बताया।

कुंबले ने पहले नंबर पर गुजरात को रखा

अनिल कुंबले ने बताया कि इस बार प्लेऑफ में पहुंचने के प्रबल दावेदारों में से कौन हैं। उन्होंने अपनी लिस्ट में पहले नंबर पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को ससे ऊपर रखा। गुजरात की टीम की शुरुआत इस सीजन में हार के साथ हुई थी, लेकिन ये टीम अभी अच्छी स्थिति में है और 8 में से 6 मैच जीतकर अंकतालिका में 12 अंक के साथ पहले स्थान पर है। वहीं कुंबली ने दिल्ली कैपिटल्स को दूसरे नंबर पर रखा। दिल्ली ने भी अक्षर पटेल की कप्तानी में 8 में से 6 मैच जीते हैं और उसके भी 12 अंक ही हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वो गुजरात से पीछे है जिसकी वजह से वो दूसरे नंबर पर है।

आरसीबी को भी लिस्ट में किया शामिल

कुंबले ने अपनी लिस्ट में मुंबई इंडियंस को भी जगह दी। इस सीजन की शुरुआत में मुंबई का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, लेकिन इस टीम ने वापसी की और लगातार 4 मैच जीत चुकी ये टीम फिलहाल 10 अंक के साथ 5वें नंबर पर है। इस टीम को 5 मैच खेलने हैं और इसमें से अगर ये टीम 3 मैच भी जीत जाती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। कुंबले ने अपनी लिस्ट में मुंबई तो तीसरे नंबर पर रखा। कुंबले ने चौथी टीम के रूप में पंजाब और आरसीबी को रखा है। यानी दोनों में से कोई एक अंतिम चार में जा सकता है। इस सीजन में पंजाब और आरसीबी दोनों का प्रदर्शन लगभग एक जैसा रहा है।