अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टी20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की 14 महीने के बाद वापसी हुई, लेकिन पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि इन दोनों बल्लेबाजों का टी20 सेटअप में वापसी का कोई मतलब नहीं है। इस सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 से जीत मिली थी और रोहित शर्मा ने भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर ली थी।
रोहित और कोहली की वापसी का कोई मतलब नहीं
गावस्कर ने स्पोर्टस्टार के लिए लिखे अपने कॉलम के जरिए रोहित शर्मा के शॉट चयन की आलोचना की। रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ पहले और दूसरे मैच में जीरो पर आउट हो गए थे और सवाल उठाया कि क्या भारतीय कप्तान को वहां रहने में दिलचस्पी थी। गावस्कर के मुताबिक अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी का कोई मतलब नहीं था और जिस तरह से भारतीय कप्तान दूसरे मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे उसे देखकर लग रहा था कि क्या वह मैदान पर रहने में रुचि रखते हैं।
दूसरे मैच में वापसी की बजाय डक पर आउट रोहित
गावस्कर ने आगे कहा कि पहले गेम में शून्य पर आउट होने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि वह दूसरे मैच में कुछ रन बनाने की कोशिश करेंगे। इसके बजाय वह पहली ही गेंद पर एक भूलने योग्य शॉट खेल बैठे और चेंजिंग रूप में ठंडी बेंच को गरम करने चले गए। हालांकि रोहित और कोहली का अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन मिला-जुला रहा था। कोहली ने दूसरे मैच में 16 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली थी जबकि तीसरे मैच में वह गोल्डन डक पर आउट हुए थे जबकि रोहित शर्मा पहले दो मैचों में लगातार जीरो पर आउट होने के बाद तीसरे मैच में नाबाद 121 रन की पारी खेली।
