साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों भारत के दौर पर है जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई है। इसके बाद अब 2 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए अपनी बादशाहत बचाने के लिहाज से काफी अहम होने वाली है। वहीं, साउथ अफ्रीका के पास मौका होगा कि वो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत को पिछाड़कर नंबर वन पर पहुंच सकती है।
दरअसल, अभी मौजूदा वक्त की बात करें तो टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया सबसे ऊपर है। हालांकि अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत सीरीज हार जाता है तो भारत की रैंकिंग को झटका लगेगा तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम नबंर वन पहुच जाएगी। अगर इंडिया सीरीज 3-0, 0-2 या 1-0 से भी हारती है तो वो आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ जाएगी। ऐसे में विराट कोहली की सेना को अपनी बादशाहत बनाए रखने के लिए इस सीरीज को जीतना ही होगा।
मौजूदा स्थिति की बात करें तो इंडिया 35 वेटेड मुकाबलों में 115 रेटिंग के साथ नबंर वन है तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम 26 मैचों में 109 रेटिंग के साथ नंबर दो पर है जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 108 अंको के साथ 27 मैचों में 108 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। देखना होगा कि आखिर इस मुकाबले में दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं। इस सीरीज का आगाज तीन मैचों की टी-20 सीरीज से हुआ था जिसमें पहला मैच बारिश की भेट चढ़ गया था तो दूसरा मैच भारत ने जबकि तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने बाजी मार ली थी।