Wisden picks the world test XI of the 21st century: एशिया कप 2025 के बीच विजडन ने अपनी बेस्ट 21वीं सदी की वर्ल्ड टेस्ट इलेवन का चयन किया जिसमें भारत के सिर्फ दो खिलाड़ियों को जगह दी। इस टीम में विश्व क्रिकेट के तीन बेहतरीन खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली व ब्रायन लारा को जगह नहीं दी गई जो काफी चौंकाने वाला रहा।

सहवाग-स्मिथ को बनाया ओपनर

इसके अलावा विजडन ने अपनी इस टीम में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया। विजडन ने अपनी टीम में बतौर ओपनर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ को शामिल किया। इस टीम में तीसरे नंबर पर बैटिंग क्रम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को रखा गया।

विजडन ने अपनी इस टीम में बैटिंग क्रम में चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ को जगह दी जो इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में एक्टिव हैं। इस टीम में पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को रखा गया जो कमाल के बल्लेबाज व गेंदबाज दोनों थे। छठे नंबर पर बल्लेबाजी क्रम में साउथ अफ्रीका के ही पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को रखा जबकि इस टीम में विकेटकीपर के रूप में एडम गिलक्रिस्ट को रखा गया।

विजडन की इस टीम में स्पिनर के रूप में पूर्व कंगारू दिग्गज शेन वॉर्न को शामिल किया गया जबकि तेज गेंदबाज के रूप में टीम में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया जिसमें डेल स्टेन, पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। इस टीम में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को रखा गया है जबकि स्पिन ऑलराउंडर के रूप में किसी को जगह नहीं दी गई।

विजडन की 21वीं सदी की वर्ल्ड टेस्ट इलेवन

वीरेंद्र सहवाग, ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ, जैक कैलिस, एबी डिविलियर्स, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न, डेल स्टेन, पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह।