आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के शुरू होने में अब करीब एक महीना का समय बचा है। विश्व कप के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है। कई टीमों ने विश्व कप को लेकर अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब तक टीम इंडिया की घोषणा नहीं की है।

बीसीसीआई के टीम का ऐलान करने के पीछे एक बड़ी वजह है, केएल राहुल का पूरी तरह से फिट नहीं होना भी एक कारण हो सकता है। केएल राहुल को एशिया कप 2023 के लिए टीम में चुना गया है, लेकिन वह शुरुआती दोनों मैच नहीं खेले। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि उन्हें थोड़ा निगल (Niggle) है।

केएल राहुल के कारण भारतीय क्रिकेट टीम 4 नंबर की समस्या से लंबे समय से जूछ रही है। हालांकि, केएल राहुल को बीसीसीआई ने फिट घोषित कर दिया है। यह भी कह दिया है कि वह श्रीलंका जाएंगे, लेकिन उनके सुपर-4 में खेलने के आसार काफी कम हैं। दरअसल, इशान किशन के अच्छा प्रदर्शन करने के कारण बीसीसीआई केएल राहुल से उनको रिप्लेस करने को लेकर पशोपेश में है।

बीसीसीआई इशान किशन को ड्रॉप करने का जोखिम नहीं लेना चाहता है, बल्कि उनसे उनकी पसंदीदा जगह यानी ओपनिंग के लिए भेज सकता है। ऐसे में केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन में जगह बनती नहीं दिख रही है। केएल राहुल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 22 मार्च 2023 को खेला था। इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं। यह बात भी केएल राहुल के पक्ष में नहीं जाती दिख रही है।

हालांकि, सूत्रों की मानें तो टीम इंडिया ने इसका एक अस्थायी हल निकाल लिया है। टीम इंडिया विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर के रूप में इशान किशन को उतार सकती है। ऐसे में शुभमन गिल 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। शुभमन गिल पहले भी कह चुके हैं कि उन्हें 3 नंबर पर बल्लेबाजी करना भाता है।

कोहली ने 4 नंबर पर 55.21 के औसत बनाए हैं रन

विराट कोहली चार नंबर की समस्या को हल करेंगे। विराट कोहली ने 39 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पारियों में 4 नंबर पर बल्लेबाजी की है। इसमें उनका रिकॉर्ड शानदार है। विराट कोहली ने 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 55.21 के औसत और 90.66 के स्ट्राइक रेट से 1767 रन बनाए हैं।

इसमें विराट कोहली के 7 शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल हैं। विराट कोहली ने ओवरऑल 276 वनडे की 266 पारियों में 40 बार नाबाद रहते हुए 57.08 के औसत और 93.60 के स्ट्राइक रेट से 13783 रन बनाए हैं। इसमें उनके 46 शतक और 65 अर्धशतक हैं।

विराट कोहली के चौथे नंबर पर उतरने के कारण श्रेयस अय्यर नंबर 5 और हार्दिक पंड्या 6 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इसके बाद टीम इंडिया के पास रविंद्र जडेजा को उतारने का विकल्प उपलब्ध रहेगा।

बाद में 8वें नंबर पर शार्दुल ठाकुर, 9वें नंबर पर जसप्रीत बुमराह, 10वें नंबर पर कुलदीप यादव और 11वें नंबर पर मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज में से कोई उतर सकता है। हालांकि, ज्यादा संभावना है कि टीम मैनेजमेंट सिराज पर शमी को तरजीह दे।

विश्व कप के मुकाबलों में यह हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, इशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज।