भारतीय महिला क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज में चल रहे आईसीसी टी-20 विश्वकप में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है और अबतक खेले गए अपने दोनों ही मुकाबलों में इस टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं मैदान पर अपने खेल से करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाली इस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने खेल के इतर भी अक्सर कुछ ऐसा कर जाती हैं जिससे लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। ऐसा ही दृश्य एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके कारण हरमनप्रीत सुर्खियों में हैं। दरअसल इस विश्वकप के अपने दूसरे मुकाबले में जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान के सामने थी तो मुकाबला शुरू होने से पहले हरमनप्रीत ने एक दिल छूने वाला काम किया।
दरअसल, मैच शुरू होने से पहले जब दोनों देशों का राष्ट्रगान हो रहा था तो एक मस्कट (लड़की) बेहोश हो गई। ऐसे में हरमनप्रीत ने उसे अपनी गोदी में उठा लिया। उनके इस कदम की जमकर सराहना हो रही है। वहीं उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/NaaginDance/status/1061651193766662144

बता दें कि इस सीरीज के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 34 रनों की

करारी शिकस्त दी थी। वहीं इस मुकाबले में हरमनप्रीत ने धमाकेदार 51 गेंदों में शतक जड़ा था। वहीं दूसरे मुकाबले में जब टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने थी तो एक बार फिर इस टीम ने धमाल किया और 7 विकेट से जीत दर्ज कर अपना विजय अभियान जारी रखा है। इस मुकाबले में मिताली राज ने शानदार अर्धशतक जड़ा था। बता दें कि इस विश्वकप में भारत का अगला मुकाबला 17 नवंबर को आयरलैंड के साथ होना है। भारतीय महिला टीम अभी ग्रुप बी के शीर्ष पर काबिज है।