BCCI Selection Committee: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) के खराब प्रदर्शन के प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाते हुए चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुआई वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया। अब नए चयनकर्ताओं की तलाश है। चयन समिति में 5 जगह खाली हैं। इस बीच पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया (Nayan Mongia) ने कंफर्म कर दिया है कि वह अप्लाई करेंगे।

नयन मोंगिया ने इंडिया टुडे से कहा, ” हां मैं ऐप्लिकेशन फाइल करने जा रहा हूं। मुझे चयन समिति में रहने में बहुत दिलचस्पी है।” उन्होंने 44 टेस्ट और 140 वनडे खेले हैं। चयन समिति में चुने जाने पर मोंगिया पश्चिम क्षेत्र के प्रतिनिधित्व करेंगे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार भारत के पूर्व लेग स्पिनर एल शिवरामकृष्णन भी पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला भी आवेदन करेंगे।

अजीत आगरकर का नाम भी चर्चा में

इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर का नाम भी चर्चा में है। उन्होंने पिछली बार भी चीफ सेलेक्टर की पोस्ट के लिए अप्लाई किया था, लेकिन बन नहीं सके थे। उन्होंने भारत के लिए 22 टेस्ट में 58 विकेट लिए 191 वनडे में 288 विकेट लिए 4 टी20 मैच में 3 विकेट लिए। आईपीएल में 32 मैच में 29 विकेट लिए।

टीम चयन को लेकर उठे थे सवाल

टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतन में भारत के विफल रहने के बाद चेतन शर्मा को हरविंदर सिंह, सुनील जोशी और देबाशीष मोहंती के साथ बर्खास्त कर दिया गया था। टी20 विश्व कप के लिए टीम चयन को लेकर काफी सवाल उठे भारत ने पिछले 12 महीनों में 30 खिलाड़ियों को आजमाए हैं। रोहित शर्मा को इस साल की शुरुआत में तीनों प्रारूपों में भारत के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन कप्तान टी20 टीम के साथ ज्यादा नहीं रह पाए क्योंकि उन्हें टेस्ट और एकदिवसीय मैचों के बाद आराम दिया गया।