भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की साल 2024 में आईसीसी टूर्नामेंट के सूखे को खत्म करने पर निगाहें होंगी। 2013 के बाद से टीम कोई टूर्नामेंट नहीं जीती है। 2023 में 2 बार उसने मौका गंवाया। 2024 में उसे 1 मौका मिलेगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट और अमेरिका की अगुआई में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2024। ट्रॉफी जीतकर टीम केवल 11 नहीं 17 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी। 2007 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण में टीम चैंपियन बनी थी।

साल 2024 में भारतीय टीम 10 से ज्यादा टेस्ट, 3 वनडे और 9 टी20 मैच खेलेगी। इनमें टी20 के मैच शामिल नहीं है। 12 में 11 महीने टीम मैच खेलेगी। केवल अगस्त में कोई सीरीज नहीं है। 11 मार्च के बाद मई तक खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में व्यस्त होंगे। टीम साल का अंत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करेगी। यह दौरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण होगा।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले केवल 1 टी20 सीरीज

भारतीय टीम 2024 की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से करेगी। जीत के साथ वह अफ्रीका से विदा होना चाहेगी। इसके बाद अफगानिस्तान से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोई टी20 मैच नहीं खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से 11 मार्च तक टेस्ट सीरीज खेलेगी। फिर आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप होगा। न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलेगी।

तारीखविरोधी टीम/टूर्नामेंटमेजबानमुकाबले
3-7 जनवरी, 2024दक्षिण अफ्रीकादक्षिण अफ्रीकादूसरा टेस्ट मैच
11 से 17 जनवरीअफगानिस्तानभारत3 मैचों की T20 सीरीज
25 जनवरी से 11 मार्चइंग्लैंडभारत5 टेस्ट की सीरीज
4 से 30 जूनआईसीसी पुरुष T20 विश्व कपवेस्टइंडीज/अमेरिकाT20
जुलाई (तारीखों का ऐलान बाकी)श्रीलंकाश्रीलंका3 वनडे, 3 T20 सीरीज
सितंबर (तारीखों का ऐलान बाकी)बांग्लादेशभारत2 टेस्ट, 3 T20 सीरीज
अक्टूबर (तारीखों का ऐलान बाकी)न्यूजीलैंडभारत3 टेस्ट की सीरीज
नवंबर-दिसंबर (तारीखों का ऐलान बाकी)ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया5 टेस्ट की सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम का 2024 का शेड्यूल