Team India World Cup Full Schedule 2023 : जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया एक महीने का लंबा ब्रेक मिला। 11 जून को डब्ल्यूटीसी फाइनल का नतीजा आया था। अब 12 जुलाई को टीम इंडिया का कैरेबियाई दौरा शुरू होगा। इसके बाद उसे अगले 5 महीने तक सांस लेने की फुर्सत नहीं होगी। कैरेबियाई दौरे पर 2 टेस्ट के अलावा 3 वनडे खेलेगी। इसके अलावा 5 टी20 मैचों की सीरीज होगी। इसके 2 मैच अमेरिका में होंगे। टीम को जुलाई 2023 से नवंबर 2023 के बीच कैरेबियाई दौरा, आरयलैंड दौरा, एशिया कप, एशियन गेम्स, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज, वनडे वर्ल्ड कप और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है।

एक नजर इंडियन क्रिकेट टीम के अगले 5 महीने के शेड्यल पर

कैरेबियाई दौरा – मेन इन ब्लू को विंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

तारीखमैचमैदानसमय (भारतीय समयानुसार)
12 जुलाई – 16 जुलाई 2023पहला टेस्टडोमिनिका, रोसेउ,विंडसर पार्कशाम 7.30 बजे से
20 जुलाई – 24 जुलाई 2023दूसरा टेस्टक्वींस पार्क ओवल,पोर्ट ऑफ स्पेन त्रिनिदादशाम 7.30 बजे से

वनडे शेड्यूल

तारीखमैचमैदानसमय (भारतीय समयानुसार)
27 जुलाई 2023पहला वनडेकेंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोसशाम 7 बजे से
29 जुलाई 2023दूसरा वनडेकेंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोसशाम 7 बजे से
1 अगस्त 2023तीसरा वनडेकेंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोसशाम 7 बजे से

टी20 शेड्यूल

तारीखमैचमैदानसमय (भारतीय समयानुसार)
03 अगस्त 2023पहला टी20 इंटरनेशनलब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदादशाम 8:00 बजे से
06 अगस्त 2023दूसरा टी20 इंटरनेशनलप्रोविडेंस स्टेडियम, गुयानाशाम 8:00 बजे से
08 अगस्त 2023तीसरा टी20 इंटरनेशनलप्रोविडेंस स्टेडियम, गुयानाशाम 8:00 बजे से
12 अगस्त 2023चौथा टी20 इंटरनेशनलसेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडाशाम 8:00 बजे से
13 अगस्त 2023पांचवां टी20 इंटरनेशनलसेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडाशाम 8:00 बजे से

भारत का आयरलैंड दौरा – भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी।

तारीखमैचस्थानसमय (भारतीय समयानुसार)
18 अगस्त 2023पहला टी20 इंटरनेशनलद विलेज, डबलिनशाम 7.30 बजे से
20 अगस्त 2023दूसरा टी20 इंटरनेशनलद विलेज, डबलिनशाम 7.30 बजे से
23 अगस्त 2023तीसरा टी20 इंटरनेशनलद विलेज, डबलिनशाम 7.30 बजे से

एशिया कप 2023 – वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर चुका है। ऐसे में हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट का आयोजन होगा। 4 मैच पाकिस्तान में होंगे और 9 मैच श्रीलंका में। टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर खेला जाएगा। भारत इस दौरान ग्रुप स्टेज में 2 मैच खेलेगा। इसके बाद सुपर 4 में पहुंचने पर 3 मैच खेलेगा। फिर फाइनल में पहुंचने पर एक मैच खेल सकता है। टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा – एशिया कप के बाद भारतीय टीम 50 ओवर के विश्व कप से पहले तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी। सीरीज का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।

एशियन गेम्स 2023- पिछले दिनों बीसीसीआई ने जानकारी दी कि भारत एशियन गेम्स में क्रिकेट में हिस्सा लेगा। चीन के हांगझू में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक गेम्स चलेंगे। विश्व कप न खेलने वाले खिलाड़ी ही इसमें खेलेंगे। टी20 मैच होंगे।

वर्ल्ड कप 2023- भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप होना है। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच टूर्नामेंट का आयोजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा। टीम इंडिया पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। ग्रुप स्टेज में 9 मैच खेलेगी।

तारीखदिनमैचमैदानसमय
08 अक्टूबर 2023रविवारभारत बनाम ऑस्ट्रेलियाएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर 2:00 बजे से
11 अक्टूबर 202311 अक्टूबर 202311 अक्टूबर 202311 अक्टूबर 202311 अक्टूबर 2023
15 अक्टूबर 2023रविवारभारत बनाम पाकिस्ताननरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से
19 अक्टूबर 2023गुरुवारभारत बनाम बांग्लादेशमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेदोपहर 2:00 बजे से
22 अक्टूबर 2023रविवारभारत बनाम न्यूजीलैंडहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालादोपहर 2:00 बजे से
29 अक्टूबर 2023रविवारभारत बनाम इंग्लैंडभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊदोपहर 2:00 बजे से
02 नवंबर 2023गुरुवारभारत बनाम क्वालिफायर2वानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर 2:00 बजे से
05 नवंबर 2023रविवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीकाईडन गार्डन्स, कोलकाता</td>दोपहर 2:00 बजे से
11 नवंबर 2023शनिवारभारत बनाम क्वालिफायर1एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुदोपहर 2:00 बजे से
15 नवंबर 2023बुधवारTBC बनाम TBC, पहला सेमीफाइनलवानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर 2:00 बजे से
16 नवंबर 2023गुरुवारTBC बनाम TBC, दूसरा सेमीफाइनल (दूसरा बनाम तीसरा)ईडन गार्डन, कोलकातादोपहर 2:00 बजे से
19 नवंबर 2023रविवारTBC बनाम TBC, फाइनलनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप के बाद नवंबर-दिसंबर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। घरेलू टी20 सीरीज का शेड्यूल सामने नहीं आया है।