India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी बदल गई है। शिखर धवन ने फेसबुक पर नई जर्सी के साथ अपनी तस्वीर साझा की है। नई जर्सी को देखने के बाद 1992 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो गईं हैं। उस वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने कुछ इसी तरह की जर्सी पहनी थी।

धवन ने अपनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘नई जर्सी, नए सिरे से प्रेरणा। भारतीय क्रिकेट टीम आगे बढ़ने के लिए तैयार।’ इसके बाद उन्होंने तिरंगे की इमोजी भी पोस्ट की है। टीम इंडिया की नई जर्सी का रंग गहरा नीला है। जर्सी में लोअर भी इसी रंग का है। दोनों कंधे के पास पर्पल, हरे, लाल और सफेद रंग के शेड्स (पट्टियां) हैं। बाएं तरफ ऊपर की ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का लोगो बना हुआ है। दाहिने बाजू परबायजू लिखा हुआ है।

नई जर्सी में बीसीसीआई के लोगो के ऊपर तीन स्टार बने हुए हैं। दाएं ओर ऊपर की ओर एमपीएल स्पोर्ट्स का लोगो लगा हुआ है। नीचे सीने की ओर बॉयजू का लोगो है। उसके नीचे यानी पेट के ऊपर इंडिया (INDIA) लिखा हुआ है।

टीम इंडिया को हाल ही में नया किट स्पॉन्सर मिला है। टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर अब ऑनलाइन गेम कंपनी MPL है। इससे पहले टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर नाइकी थी। नाइकी से बीसीसीआई का पांच वर्षों का करार था। हर मैच के लिए MPL बीसीसीआई को 65 लाख रुपये देगी।

बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से सिडनी में होने वाले पहले वनडे मैच से होगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नई जर्सी में ही खेलेगी।

दूसरा वनडे 29 नवंबर और तीसरा वनडे 2 दिसंबर को होगा। चार दिसंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। छह दिसंबर को दूसरा और 8 दिसंबर को तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पहला टेस्ट मैच गुलाबी गेंद (डे-नाइट) से खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर, तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से खेला जाएगा।