एशिया कप 2023 में टीम इंडिया शनिवार को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ हार गई। टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी बांग्लादेश जाते-जाते भारत को एक बड़ा झटका दे गई। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बनने से रह गई। भारत अगर इस मैच में बांग्लादेश को हरा देता तो वह टी20 और टेस्ट के बाद वनडे में भी नंबर 1 बन जाता।

अगर भारत जीतता तो पहुंच जाता टॉप पर

भारत-बांग्लादेश मैच के बाद भारतीय टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में 114 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 115 रेटिंग के साथ टॉप पर है। अगर भारत कल के मैच में बांग्लादेश को हरा देता तो वह 116 रेटिंग के साथ टॉप पर आ जाता। ऑस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में 164 रन से हार गई थी। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी पर है।

टी20 और टेस्ट में टॉप पर है टीम इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले दूसरे स्थान पर थी, लेकिन हार के बाद वह तीसरे स्थान पर खिसक गई। भारत टेस्ट और टी20 में टॉप पर है। उसके सभी फॉर्मेट्स में नंबर 1 बनने का मौका था, जो कि उसने गंवा दिया। भारत के पास टी20 में 15589 पॉइंट्स हैं और 262 रेटिंग है। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है। इंग्लैंड के पास 10422 पॉइंट्स हैं और 261 रेटिंग है। पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। पाक के पास 12719 पॉइंट्स हैं। उसके पास 254 रेटिंग है।