राहुल द्रविड़ की ओर से चुप्पी के कारण भारतीय टीम के अगले कोच को लेकर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चुप नहीं बैठ रहा है। दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए द्रविड़ के साथ-साथ उनके सहयोगी स्टाफ के सभी सदस्यों के ट्रैवल पेपर्स यानी वीजा वगैरह तैयार कर लिए गए हैं।
हालांकि, य संकेत नहीं है कि द्रविड़ कोच बने रहेंगे, क्योंकि वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग टीम के लिए भी वीजा तैयार कर लिया गया है। क्रिकबज के एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। बीसीसीआई अभी भी द्रविड़ के बयान का इंतजार कर रहा है। बोर्ड प्रबंधक हर स्थिति के लिए तैयारी कर रहे हैं। टी20 टीम 6 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने वाली है, जो 10, 12 और 14 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका में तीन टी20 मैच खेलेगी। अगले दो दिनों में टीम का चयन होने की उम्मीद है।
टी20 सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण की अगुआई वाला सपोर्ट स्टाफ अफ्रीका जाएगा
बीसीसीआई ने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया है कि राहुल या लक्ष्मण का कोचिंग स्टाफ दक्षिण अफ्रीका जाएगा या नहीं। हालांकि, माना जा रहा है कि टी20 सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण की अगुआई वाला सपोर्ट स्टाफ अफ्रीका जाएगा। इससे द्रविड़ को लेकर फैसला लेने में बीसीसीआई को अतिरिक्त समय मिल जाएगा।
भारत ए टीम कर सकती है अफ्रीका दौरा
टी20 सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच की सीरीज होगी। अंतिम मैच 7 जनवरी को केपटाउन में समाप्त होगा। भारत ए टीम के भी दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने की उम्मीद है, ऐसे में दूसरे कोचिंग स्टाफ की जरूरत है।
इंग्लैंड का भारत दौरा
इस बीच फरवरी-मार्च में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम के आगमन से पहले इंग्लैंड लायंस तीन मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा। इंग्लैंड लायंस का जनवरी में आगमन तय है और तीन मैचों की तारीखों और स्थानों को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है।