आईपीएल 2022 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन क्रिकेट का रोमांच नहीं थमने वाला। अगले छह महीने में टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त। इसकी शुरुआत भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज से होगी। अगले 6 महीनों के दौरान भारत एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप के अलावा और इंग्लैंड, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलना है।
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के तक टीम इंडिया दो दर्जन से ज्यादा टी-20 मैच खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20ई 9 जून से इसकी शुरुआत होगी, जिसमें केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बाकी टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। इस दौरे में तीन अभ्यास मैच, तीन वनडे, तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और पिछले साल स्थगित पांचवां टेस्ट शामिल है।
टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का शेड्यूल
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – जून (5 टी20)
- भारत का आयरलैंड दौरा – जून (2 टी20)
- भारत का इंग्लैंड दौरा – जून-जुलाई (1 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी20)
- भारत का वेस्टइंडीज दौरा – जुलाई/अगस्त (3 वनडे, 5 टी20)
- श्रीलंका का भारत दौरा – अगस्त (2 टी20)
- एशिया कप 2022 – अगस्त / सितंबर
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – सितंबर (3 टी20)
- टी20 विश्व कप 2022 – अक्टूबर/नवंबर
इस बीच भारत डबलिन में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच आयरलैंड से खेलेगा। अफ्रीका के खिलाफ सरीरीज की तरह टीम में नियमित खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे। एनसीए के चेयरमैन वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड दौरे के लिए कोच होंगे, जबकि राहुल द्रविड़ इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम के साथ रहेंगे। इस बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए कैरेबियाई दौरा होगा। इस दौरान 3 एकदिवसीय और 5 टी20 मैच होंगे।
इसके बाद टीम इंडिया एशिया कप से पहले दो टी 20 आई मैचों की सीरीज श्रीलंका से खेलेगी। दोनों का आयोजन श्रीलंका में होना है, लेकिन द्वीप राष्ट्र में गृहयुद्ध जैसी स्थिति के बाद यूएई में स्थानांतरित किया जा सकता है। मेन इन ब्लू एशिया कप में कम से कम 5 T20I खेलेंगे। रोहित शर्मा एंड कंपनी इसके बाद टी20 विश्व कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी।