रवि शास्त्री हाल ही में फिर से टीम इंडिया के मुख्य कोच चुने गए हैं। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने पहले ही टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रनों के बड़े अंतर से जीत की। यह आंकड़ा उनका प्रोफाइल बढ़ाने के लिए काफी है। उन्होंने अपने अंदाज में जीत का जश्न मनाने का फैसला किया। शास्त्री ने इस जश्न के लम्हे सोशल मीडिया पर भी शेयर किए। बस यहीं उनसे गलती हो गई। सोशल मीडिया यूजर्स को उनका इस तरह जश्न मनाना रास नहीं आ रहा है।
दरअसल, शास्त्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो पोस्ट की। इसमें वे अपने दोनों हाथों फैलाये हुए हैं। उन्होंने इस फोटो का कैप्शन दिया, ‘हॉट, हॉट, हॉट। यह समय कुछ जूस पीने का है। एंटिगा का यह कोको बे शीर राक्स सुंदर है।’ उनके इस पोस्ट के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। लियोनिश31 नाम के अकाउंट वाले यूजर ने लिखा, ‘भाई तुम सिर्फ दारू पियो… क्या जूस और सब।’
नवीनयुवी ने लिखा, ‘श्रीमान, दबाव में खेलने के कुछ टिप्स पंत को भी दे दो… आप तो उससे बहुत ज्यादा अनुभवी हैं।’ सौमिक नमृता ने सवाल किया, ‘आज रात कितने पैग पिए हैं सर।’ एक यूजर ने लिखा, ‘टेस्ट में रोहित शर्मा को ओपनिंग करने की कोशिश करो।’ राहुल कुरैशी ने लिखा, सिर्फ अच्छी कमेंट्री ही कर सकते हो। राइट2कुशल ने लिखा, ‘पीने के बाद लगता है अपुन हिच भगवना है।’ हालांकि, किंतलाप्रभाकर नाम के अकाउंट वाले यूजर ने उनकी हौसलाअफजाई की। उन्होंने लिखा, ने लिखा, ‘ड्यूड मैं तुमसे बहुत खुश हूं। लोग क्या कहते हैं मैं बिल्कुल परवाह नहीं करता। मौज करो।’
[bc_video video_id=”6077296298001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बता दें कि दो दिन पहले रवि शास्त्री ने अपने 33 साल पुरानी बेसन एंड हेजेज कप के दौरान वाली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करने पर भी वे फैंस के निशाने पर आ गए थे। तब यूजर्स ने उनसे पूछा था कि रोहित शर्मा से दुश्मनी क्यों निकाल रहे हो। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया था कि विराट कोहली की जगह टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दे देनी चाहिए। वे वनडे और टी-20 में विराट से अच्छे कप्तान हैं।