Ravichandran Ashwin and Shreyas Iyer saved India: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 25 दिसंबर 2022 को टीम इंडिया को रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शर्मनाक हार से बचाया। चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को ढाका की स्पिन लेती पिच पर खेलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहां इन दोनों बल्लेबाजों ने 71 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ हार से बचाया।
टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम किया। इसके साथ उसने छठी बार बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बीच भारत के लिए चौथी पारी में 8वें विकेट ले लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हुई। इस जोड़ी ने कपिल देव (Kapil Dev) – लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों के बीच श्रीलंका के खिलाफ 1985 में 70 रनों की साझेदारी हुई थी। इस मामले में नंबर -1 पर अमर सिंह ( Amar Singh) और लाल सिंह (Lall Singh) के बीच इंग्लैंड के खिलाफ साल 1932 में 74 रनों की साझेदारी हुई थी।
बांग्लादेश का घर में टीम इंडिया ने चौथी बार किया क्लीन स्वीप (India Clean swept Bangladesh 4th time in Bangladesh)
टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच पहला टेस्ट मैच साल 2000 में खेला गया था। टीम इंडिया (Team India) 1-0 से सीरीज जीती थी। इसके बाद से भारत ने बांग्लादेश का बांग्लादेश में चौथी बार क्लीन स्वीप किया। साल 2007 में टीम 1-0 से जीती थी। इसके अलावा साल 2015 में सीरीज ड्रॉ रही थी। साल 2016 और साल 2019 में बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आई थी। दोनों ही बार टीम का क्लीन स्वीप हुआ।
145 रन का टारगेट हासिल करने में टीम इंडिया की हालत खराब हुई (India lost 7 wickets in chasing 145 runs)
मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) की अगुआई में बांग्लादेश (Bangladesh) के स्पिन गेंदबाजों ने टीम इंडिया (Team India) की कमर तोड़कर रख दी थी। 145 रन का टारगेट चेज करने में केएल राहुल (KL Rahul) की अगुआई वाली टीम ने 7 विकेट खो दिए। मिराज ने 63 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने 50 रन देकर 2 विकेट लिए। टीम इंडिया तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद 45 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी। चौथे दिन टीम इंडिया का स्कोर 74/7 हो गया।