अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन केपटाउन टेस्ट के बाद किया जाएगा। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ अफ्रीका में ही इस सीरीज के लिए टीम फाइनल होगी और फिर संभव है कि वहीं से टीम की घोषणा कर दी जाए। रिपोर्ट में बताया गया है कि मेन्स सीनियर सेलेक्शन कमेटी के दो सेलेक्टर शिवसुंदर दास और सलिल अंकोला दक्षिण अफ्रीका में हैं और केपटाउन टेस्ट के दौरान अजीत अगरकर भी वहां पहुंच जाएंगे।

केपटाउन टेस्ट के बाद होगी अहम मीटिंग

साउथ अफ्रीका में अजीत अगरकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से उनके फ्यूचर प्लान को लेकर बात करेंगे। पूरी संभावना है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस बातचीत का हिस्सा होंगे। इस बातचीत के बाद ही अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की जाएगी और इस बात की पूरी संभावना है कि विराट और रोहित अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा रहें।

INDW vs AUSW: 2024 के पहले ही मैच में भारतीय टीम की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से किया सूपड़ा साफ

रोहित-विराट ने वापसी की जताई है इच्छा

पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने टी20 क्रिकेट में वापसी की इच्छा जाहिर की है और दोनों ही जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलना चाहते हैं। विराट और रोहित ने 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है और इसीलिए सेलेक्टर टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित और विराट को उनकी फॉर्म और फिटनेस के आधार पर टीम में जगह देंगे। ऐसे में आईपीएल में दोनों का प्रदर्शन और फिटनेस परखी जाएगी।

Ind vs SA 2nd Test Match Playing 11, Dream11 Prediction: रोहित शर्मा कर सकते हैं 2 बदलाव, ये हैं भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट की संभावित प्लेइंग 11 और ड्रीम 11

वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेले रोहित-विराट

रोहित शर्मा और विराट कोहली 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेले हैं। दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से ब्रेक लिया था, लेकिन टेस्ट सीरीज में दोनों ने वापसी की। पहले टेस्ट में रोहित का बल्ला शांत रहा था। हालांकि विराट ने एक पारी में 38 रन तो दूसरी पारी में 76 रन बनाए थे। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या रोहित और विराट की अफगानिस्तान टी20 सीरीज में वापसी होगी या नहीं?