IPL Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के दूसरे दिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों का जलवा रहा और उन्हें खरीदने में टीमों के बीच जमकर लड़ाई देखी गई। भारत के लिए 2 टी20 मैच खेलने वाले तुषार देश पांडे को दूसरे दिन राजस्थान रॉयल्स ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा तो वहीं तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ज्यादा महंगे नहीं बिक पाए। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले इस गेंदबाज पर गुजरात ने आखिरी बोली 2.40 करोड़ की लगाई और वो इसी टीम का हिस्सा बन गए।
10.75 करोड़ में बिके भुवनेश्वर कुमार
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को खरीदने में कुछ दिनों में दिलचस्पी दिखाई और टीमों के बीच रोचक जंग भी देखने को मिली, लेकिन आखिरी में आरसीबी ने बाजी मार ली और उन्हें 10.75 करोड़ में खरीद लिया। भुवी इससे पहले हैदराबाद टीम का हिस्सा था। भारतीय तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे जिन्हें इस टीम ने 2 करोड़ की बेस प्राइस की जगह 8 करोड़ देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा।
आकाशदीप को 8 करोड़ में लखनऊ ने खरीदा
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले सीजन में खेलने वाले दीपक चाहर अब अगले सीजन में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मुंबई ने इस टीम के लिए 9.25 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया और अपनी तेज गेंदबाजी को और मजबूत कर लिया जिसमें पहले से ही जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं। टीम इंडिया के गेंदबाज आकाशदीप को भी लखनऊ ने 8 करोड़ में खरीद लिया तो वहीं लॉकी फर्ग्यूसन को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा।