बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में जब रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल की जगह संजू सैमसन ओपनिंग करने आए तो टीम के इस फैसले ने सबको चौंकि दिया, लेकिन इससे एक बात को साफ हो गया कि फिलहाल के लिए यशस्वी भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं।
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में सब यही सोच रहे थे कि यशस्वी को मौका मिलेगा और वो क्रीज पर कुछ वक्त बिताकर अपने खोए लय को हासिल कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यशस्वी को नहीं खिलाने के फैसले पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने साफ कर दिया कि यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में रखना टीम मैनेजमेंट की प्लानिंग में शामिल ना हो और यही वजह है कि उन्हें प्रैक्टिस मैच में मौका नहीं दिया गया। इस स्थिति में साफ है कि रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
विराट कोहली करेंगे पारी की शुरुआत
संजय बांगड़ ने कहा कि मेरा मानना है कि टीम प्रबंधन ने टफ कॉल लिया है जिसमें यशस्वी को शायद ही पहला मैच खेलने को मिले। अगर वो प्लानिंग का हिस्सा होते तो उन्हें खेलने का मौका जरूर मिलता तो अब जब यशस्वी नहीं खेलेंगे तो जाहिर है विराट कोहली पारी की शुरुआत करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि रोहित और विराट कोहली के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और दोनों ही मैच विनर हैं। मुझे भरोसा है कि लेफ्ट-आर्म स्पिनर दोनों को शुरुआत में परेशान नहीं करेंगे। हमें ये नहीं भूलना चाहिए की कोहली इस वक्त अपने प्राइम फॉर्म में हैं और आईपीएल 2024 में 700 से ज्यादा रन इस बात का प्रमाण भी है।
लेफ्ट-आर्म स्पिनर के खिलाफ रन बना सकते हैं रोहित-कोहली
टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच ने आगे कहा कि ये दोनों स्तरीय बल्लेबाज हैं और ये जरूरी नहीं है कि वो दोनों लेफ्ट-आर्म स्पिनर के खिलाफ रन नहीं बना सकते। रोहित और विराट क्रिकेट के हर प्रारूप में काफी रन बना चुके हैं और जिस तरह से न्यूयॉर्क की पिच ने बर्ताव किया है ये बताती है कि टीम कैसे सोचेगी। वहीं इस बात में कोई संदेह नहीं है कि विराट जिस भी नंबर पर खेलेंगे वो टीम के लिए रन बनाएंगे। वहीं कोहली और रोहित लेफ्ट-आर्म स्पिनर को अच्छी तरह से खेल सकते हैं और इससे दोनों को कोई खतरा नहीं है।