T20 World Cup West Indies vs Ireland: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार 21 अक्टूबर को बड़ा उलटफेर हुआ। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज सुपर-12 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। उसे ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में आयरलैंड के हाथों 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने ग्रुप बी से सुपर-12 चरण में जगह बनाई।

वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2022 में ग्रुप स्टेज में 3 मैच खेले, जिनमें से वह सिर्फ एक ही जीत पाया। आयरलैंड ने 3 में से 2 मैच जीतकर अगले चरण के लिए क्वालिफाई किया। आयरलैंड की टीम उलटफेर करने में माहिर है। उसने 2007 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। इसी तरह उसने 2011 एकदिवसीय विश्व कप से इंग्लैंड को बाहर कर दिया था।

होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने 17.3 ओवर में एक विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया।

आयरलैंड की ओर से ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेली। विकेटकीपर लोर्कन टकर 35 गेंद में 45 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 60 गेंद में 77 रन की नाबाद साझेदारी की।

कप्तान एंड्रयू बालबर्नी 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 23 गेंद में 37 रन बनाकर अकील होसेन का शिकार बने। इससे पहले वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग 6 चौके और एक छक्के की मदद से 48 गेंद में 62 रन बनाकर नाबाद रहे। ओडियन स्मिथ ने 12 गेंद में नाबाद 19 रन बनाए। जोहानसन चार्ल्स 18 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए।

वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच मैच का विस्तृत स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

आयरलैंड की ओर से गैरेथ डेलानी (Gareth Delany) ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। सिमी सिंह ने 2 ओवर में 11 रन दिए और एक विकेट भी झटका। बैरी मैककार्थी भी एक विकेट लेने में सफल रहे।

इस मैच में दोनों टीमों इन खिलाड़ियों के साथ उतरी थीं। ये है वेस्टइंडीज और आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन:

वेस्टइंडीज की आखिरी एकादश: काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय।

टी20 विश्व कप 2022 की पॉइंट्स टेबल के लिए यहां क्लिक करें

वेस्टइंडीज की आखिरी एकादश: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टैक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।

Match Ended

ICC Men's T20 World Cup, Australia, 2022

Ireland 
150/1 (17.3)

vs

West Indies  
146/5 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 11 )
Ireland beat West Indies by 9 wickets