T20 World Cup 2022, India vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अगले साल एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर आमने-सामने हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारत महाद्वीपीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एशिया कप के लिए एक तटस्थ स्थान तय किया जाएगा। जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष भी हैं।

पीसीबी ने कड़े शब्दों में संकेत दिया कि इस फैसले से अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी प्रभावित हो सकती है। अकेले पीसीबी ही नहीं, बल्कि उसके कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी जय शाह (Jay Shah) की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इनमें से एक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी हैं।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत क्रिकेट खेलने के तरीके पर पाकिस्तान को निर्देशित नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि यदि कोई रुकावट और शर्त है तो जय शाह को पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना चाहिए था।

वसीम अकरम ने ए स्पोर्ट्स पर कहा, ‘यह हमारे क्रिकेट बोर्ड का एक शानदार बयान था। भारत यह तय नहीं कर सकता कि पाकिस्तान अपनी क्रिकेट कैसे खेलता है और पाकिस्तान में क्रिकेट भी 10-15 साल बाद शुरू हुई है। मैं एक पूर्व क्रिकेटर हूं, खिलाड़ी हूं, मुझे नहीं पता कि राजनीतिक मोर्चे पर क्या हो रहा है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘…लेकिन पीपुल टू पीपुल कॉन्टैक्ट जरूरी है। अगर आपको कहना ही था जय शाह साहब, तो आप कम से कम हमारे चेयरमैन को फोन करते, मीटिंग बैठाते एशियन काउंसिल की। आप अपना आइडिया देते, उस पर चर्चा होनी चाहिए थी।’

वसीम अकरम ने कहा, ‘आप यह नहीं कह सकते कि हम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे, जबकि पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी पूरी काउंसिल ने दी है।’ इससे पहले, पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वकार यूनुस ने भी कहा था कि भारत पाकिस्तान को ‘नुकसान पहुंचाना चाहता’ है। उन्होंने यह भी कहा था कि क्रिकेट खेलने से ज्यादा महत्वपूर्ण देश की गरिमा है।