Virat Kohli Relation And Bonding With MS Dhoni: विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। वह मौजूदा टी20 विश्व कप में अब तक 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। हालांकि, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि विराट कोहली इस साल की शुरुआत में खराब दौर से गुजर रहे थे।
‘बल्लेबाजी उस्ताद’ के लिए रन बनाना मुश्किल था। इस साल एशिया कप के दौरान, कोहली ने खुलासा किया था कि एमएस धोनी ही एकमात्र व्यक्ति थे जिन्होंने उन्हें इस साल जनवरी में टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने को लेकर मैसेज किया था।
अब, आरसीबी पॉडकास्ट पर बोलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने खुलासा किया है कि खराब फॉर्म के दौरान धोनी ने उन्हें क्या टेक्स्ट किया था। कोहली ने यह भी कहा कि एमएस धोनी के साथ रिश्ता उनके लिए एक आशीर्वाद जैसा है। वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि धोनी अच्छे-बुरे हर समय में उनके साथ हैं।
कोहली ने बताया, ‘सिर्फ एक व्यक्ति था, जिसने वास्तव में मुझसे बात की। वह एमएस धोनी थे। मैं काफी भाग्यशाली हूं कि ऐसा प्लेयर जो मुझसे सीनियर है और उनके साथ मेरा रिश्ता और बॉन्डिंग इतनी बेहतरीन है। हमारे बीच काफी अच्छा तालमेल है। हम दोस्त से कहीं ज्यादा हैं।’
विराट कोहली ने आगे कहा, ‘उन्होंने (एमएस धोनी) अपने मैसेज में मुझसे यही कहा था कि जब आपसे मजबूत होने की उम्मीद की जाती है तो फिर लोग पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे हैं। मैंने हमेशा उस व्यक्ति की तरफ देखा जिसमें बहुत आत्मविश्वास है, मानसिक रूप से काफी मजबूत है और किसी भी हालात से बाहर निकल सकता है। उनके इस संदेश ने मुझे अंदर से झकझोर दिया।’
कोहली ने कहा, ‘मुझे हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा गया जो बहुत आत्मविश्वासी है, मानसिक रूप से बहुत मजबूत है और किसी भी स्थिति और परिस्थिति से निपट सकता है और हमें रास्ता दिखा सकता है। कभी-कभी आप जो महसूस करते हैं वह यह है कि जीवन में किसी बिंदु पर आपको कुछ कदम पीछे हटना होगा और समझना होगा कि आप कैसे कर रहे हैं।’
बता दें कि विराट कोहली को अपना 71 वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के लिए लगभग तीन साल इंतजार करना पड़ा। उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।