टी20 विश्व कप 2022 का बिगुल बज चुका है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। उसने 10 अक्टूबर 2022 को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेला। इस मैच में उसने 13 रन से जीत हासिल की। वॉर्म-अप मैच में विराट कोहली, केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन ने हिस्सा नहीं लिया। हालांकि, कोहली, अश्विन और केएल राहुल ने नेट प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाया।

मैच के बाद अश्विन पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान उनसे कोहली के अभ्यास मैच में नहीं खेलने को लेकर सवाल पूछा गया। हालांकि, वरिष्ठ स्पिनर ने अपने जवाब से सबके चेहरे पर हंसी बिखेर दी। उन्होंने कहा, ‘काश, मैं एक दिन राहुल द्रविड़ की जगह होता और आपके लिए उस प्रश्न का उत्तर दे पाता। हालांकि, अब तक, जैसे आप अनुमान लगा रहे हैं, वैसे ही मैं अनुमान लगा रहा हूं।’

अभ्यास मैचों के महत्व के बारे में अश्विन ने कहा, ‘आप चाहे कितनी भी बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दौरा कर चुके हों, लेकिन यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप बहुत पहले ही वहां पहुंच जाएं। मुझे लगता है कि पहला मैच खेलने तक हमें यहां की परिस्थितियां से सामंजस्य बैठने और उनके साथ चलने की जरुरत है। यह भी पूरी तरह से सुनिश्चित होना चाहिए कि परिस्थितियां क्या होने वाली हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम यहां अनुकूलन करने के लिए हैं। हम साल के इस समय के दौरान कभी ऑस्ट्रेलिया नहीं आए थे। हमें यहां पहुंचना चाहिए और उछाल और गति की आदत डाल लेनी चाहिए। कुछ लोग हैं, जो टीम में नए हैं, इसलिए उनके लिए ढलने का यह एक अच्छा समय होगा।’

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच के बारे में अश्विन ने कहा, ‘हम मैदान पर गए, यह एक शानदार अनुभव था। इसके अलावा यह एक उत्कृष्ट खेल था।’ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाने के सवाल पर भी उन्होंने अपनी बात रखी।

रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बिल्कुल सीधा है। आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए दो सप्ताह और टी 20 विश्व कप एक महत्वपूर्ण आयोजन है; हम इसे पूरी गंभीरता से ले रहे हैं।’