T20 World Cup: भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि बांग्लादेश पर करीबी जीत टीम इंडिया को सजग हो जाना चाहिए। मेन इन ब्लू ने एडिलेड ओवल में सुपर -12 के ग्रुप-2 के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन से जीत दर्ज की। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस वजह से उन्हें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पर तरजीह मिल रही है।

आजतक से बात करते हुए रैना ने कहा कि भारत को नॉकआउट स्टेज में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा, ” बांग्लादेश जिस तरह से इस मैच में लड़e , अगर बारिश ने खेल को बाधित नहीं किया होता तो मैच उनके पक्ष में होता। पहले सात ओवरों में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी थी, जहां मुझे लगता है कि सीख लेने की जरूरत है। हम भले ही जीत गए, लेकिन रोहित ने भी अपने मैच के बाद के बाद स्वीकार किया कि बांग्लादेश ने उनसे बेहतर प्रदर्शन किया। अगर टीम इंडिया को बेहतर खेलना है तो यह उनके लिए वेक अप कॉल है। उन्हें सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि वे जिन टीमों का सामना करेंगे, वो शानदार होंगी। “

रैना ने आगे कहा, “भारत के लिए शीर्ष पांच बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित शर्मा भी रन बना रहे हैं. लेकिन केएल राहुल का फॉर्म में वापस आना टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा संकेत है। एक मैच के बाद हम नॉकआउट में पहुंच जाएंगे। रोहित फॉर्म में हैं, राहुल ने आज रन बनाए, विराट कोहली अच्छी फॉर्म में हैं, सूर्यकुमार अच्छा खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।”

रैना ने आगे कहा कि युजवेंद्र चहल को अगले मैच में मौका मिलना चाहिए, क्योंकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड एक बड़ा मैदान है। उन्होंने कहा, ” अश्विन ने जो छक्का लगाया वह भी भारत के लिए महत्वपूर्ण था। शायद इसलिए टीम प्रबंधन अश्विन का समर्थन कर रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि चहल को टीम में मौका मिलना चाहिए। अगला मैच मेलबर्न में है, जो एक बड़ा मैदान है।” भारत को सुपर-12 में आखिरी मैच बांग्लादेश से 6 नवंबर को खेलना है।