T20 World Cup 2024 Super 8 Qualified Team List, Schedule, Format, Time Table: टी20 विश्व कप 2024 को लेकर फैंस में खुमार चरम पर है। 14 जून तक 30 मुकाबले (भारतीय समयानुसार) खेले जा चुके थे। लीग चरण में 40 मैच खेले जाने हैं और 19 जून 2024 से सुपर-8 के मुकाबले खेले जाएंगे।

14 जून की शाम 5 बजे तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी थीं। टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल खेलने वाली पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की राह में खतरा दिख रहा है। दरअसल, फ्लोरिडा में बारिश के बाद बाढ़ आने की आशंका के चलते पाकिस्तान और आयरलैंड के मैच पर पानी फिरने की आशंका दिख रही है।

इस लेख में टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों की सूची, सुपर-8 मुकाबलों के शेड्यूल, सुपर-8 का फॉर्मेट, सुपर-8 का टाइम टेबल, सुपर-8 चरण की अंक तालिका और सुपर-8 चरण में आईसीसी की ओर से टी20 विश्व कप 2024 को लेकर तय किए गए नियमों के बारे में बात करेंगे।

टी20 विश्व कप 2024 में सुपर-8 का समीकरण

जैसाकि इसके नाम से ही परिलाक्षित होता है कि इसमें 8 टीमें होंगी। ऐसा ही इस चरण में दो ग्रुपों (ग्रुप 1 और ग्रुप 2) में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। सुपर-8 चरण को और बेहतर तरीके से ऐसे समझ सकते हैं, जैसे ग्रुप ए पर दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम ग्रुप डी पर पहले नंबर वाली टीम से खेलेगी। वहीं, ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने वाली टीम ग्रुप सी से शीर्ष पर रहने वाली टीम से खेलेगी। ग्रुप बी पर पहले नंबर पर रहने वाली टीम ग्रुप सी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से मुकाबला करेगी। ग्रुप बी में पहले नंबर पर रहने वाली टीम ग्रुप डी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से खेलेगी।

टी20 विश्व कप 2024 सुपर-8 चरण का शेड्यूल

तारीखटीमेंग्रुपमैदानसमय
19 जून बुधवारA2 बनाम साउथ अफ्रीकाग्रुप 2सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटिगुआरात 8:00 बजे से
19 जून बुधवारB1 बनाम साउथ अफ्रीकाग्रुप 2सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटिगुआरात 8:00 बजे से
20 जून गुरुवारअफगानिस्तान बनाम भारतग्रुप 1केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोसरात 8:00 बजे से
21 जून शुक्रवारऑस्ट्रेलिया बनाम D2ग्रुप 1सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटिगुआसुबह 6:00 बजे से
21 जून शुक्रवारB1 बनाम साउथ अफ्रीकाग्रुप 2डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसियारात 8:00 बजे से
22 जून शनिवारA2 बनाम वेस्टइंडीजग्रुप 2केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोससुबह 6:00 बजे से
22 जून शनिवारभारत बनाम D2ग्रुप 1सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटिगुआरात 8:00 बजे से
23 जून रविवारअफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलियाग्रुप 1अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंटसुबह 6:00 बजे से
23 जून रविवारA2 बनाम B1ग्रुप 2केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोसरात 8:00 बजे से
24 जून सोमवारवेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीकाग्रुप 2सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटिगुआसुबह 6:00 बजे से
24 जून सोमवारऑस्ट्रेलिया बनाम भारतग्रुप 1डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसियारात 8:00 बजे से
25 Jun मंगलवारअफगानिस्तान बनाम D2ग्रुप 1अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंटसुबह 6:00 बजे से

टी20 विश्व कप 2024 सुपर-8 चरण की अंक तालिका

सुपर-8 में जीतने वाली टीम को 2 अंक मिलेंगे। हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलेगा। दोनों ग्रुपों से शीर्ष पर रहने वाली दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। खास यह है कि ग्रुप चरण से सुपर-8 चरण में कोई भी अंक कैरी-फारवर्ड नहीं होगा।

अगर मौसम ने खेल बिगाड़ दिया तो कैसे निकाले जाएंगे मैच के नतीजे?

ग्रुप स्टेज और सुपर आठ मुकाबलों में बारिश या खराब मौसम की स्थिति में, परिणाम घोषित करने के लिए प्रत्येक टीम को कम से कम पांच ओवर बल्लेबाजी करनी होगी। हालांकि, जैसा कि पिछले संस्करण में हुआ था, दोनों सेमीफाइनल और फाइनल में परिणाम घोषित करने के लिए प्रत्येक टीम को कम से कम दस ओवर बल्लेबाजी करनी होगी।