भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस फॉर्मेट में अपनी आखिरी सीरीज गुरुवार से खेलने वाली है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में होना है। भारत के पास अब वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं है। इस अहम टूर्नामेंट से पहले दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के लिए ऋषभ पंत को जरूरत है।
ऋषभ पंत को टीम में देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ‘मैं केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर देखता हूं लेकिन मैं यह भी कहना चाहता हूं कि अगर ऋषभ पंत एक पैर पर भी खेलने लायक हो तो उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। वह हर फॉर्मेट में गेम चेंजर हैं। मैं अगर सेलेक्टर होता तो उनका सबसे पहले आता।’
पंत से टीम का संतुलन होगा बेहतर
दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के साथ वापसी करने वाले हैं। हालांकि यह तय नहीं है कि वह विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं। गावस्कर ने कहा, ‘वैसे तो ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं है और केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे लेकिन अगर दोनों होंगे तो टीम का संतुलन अच्छा होगा। आपके पास उसे ओपनर से लेकर मिडिल ऑर्डर में खिलाने का विकल्प होगा। वह टीम के लिए फिनिशर का काम भी कर सकते हैं।’
