पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को लगता है कि अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक को पाकिस्तान क्रिकेट के कल्चर को लेकर ट्वी करने से बचना चाहिए था। उन्हें टी 20 विश्व कप टीम की घोषणा तक इंतजार करना चाहिए था। 40 वर्षीय खिलाड़ी ने रविवार (11 सितंबर) की रात को एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका से पाकिस्तान की हार के बाद एक ट्वीट करके पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयन पर इशारों -इशारों में सवाल उठाया था।
टीम की चयन नीति की आलोचना करते हुए पूर्व कप्तान मलिक ने ट्वीट किया, “हम दोस्ती, पसंद-नापसंद के कल्चर से कब बाहर आएंगे। अल्लाह हमेशा ईमानदारों की मदद करता है।” अब कामरान अकमल जैसे दिग्गजों का मानना है कि मलिक का ट्वीट टी20 विश्व कप टीम में चयन बाहर होने का मुख्य कारण उनका ट्वीट था।
मलिक को टीम की घोषणा का इंतजार करना चाहिए था
अब अफरीदी ने भी कुछ ऐसा ही बयान दे दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि मलिक के टीम में होने से बाबर आजम के काफी मदद मिलती। उन्होंने समा टीवी पर कहा, “मुझे लगता है कि मलिक को ऐसा ट्वीट पोस्ट नहीं करना चाहिए था। उन्हें टीम की घोषणा का इंतजार करना चाहिए था। मुझे लगता है कि वह टीम का हिस्सा बनने के योग्य हैं।”
मलिक के होने से बाबर आजम को काफी मदद मिलती
अफरीदी ने आगे कहा, मलिक ने दुनियाभर में क्रिकेट खेला है और हर जगह अच्छा प्रदर्शन किया है। वह हर फ्रेंचाइजी को पसंद हैं। वह बेहद फिट भी हैं। अगर मलिक होते और बेंच पर भी बैठते तो भी बाबर आजम को काफी मदद मिलती। अगर वह उनकी योजना का हिस्सा नहीं थे तो चयनकर्ताओं को उनसे बात करनी चाहिए थी।”
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मलिका को दिया जा सकता था मौका
टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के अलावा गुरुवार (15 सितंबर) को पीसीबी ने इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की घरेली टी20 सीरीज के लिए भी खिलाड़ियों का चयन किया। इसे लेकर अफरीदी को लगता है कि मलिक पर उस सीरीज के लिए विचार किया जा सकता था, कम से कम उनके प्रदर्शन का आंकलन हो सकता था।
मध्यक्रम में शोएब मलिक जैसे बल्लेबाज की जरूरत
अफरीदी ने मलिक को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल करने को लेकर कहा, ” पाकिस्तान शोएब मलिक को इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में शामिल कर सकता था। वे उनके प्रदर्शन का आकलन करने के लिए उन्हें तीन या चार मैचों में आजमा सकते थे। हमें मध्यक्रम के बल्लेबाज की जरूरत है और मलिक को उस भूमिका में खेलने का काफी अनुभव है।”