भारत के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। फैंस और कई दिग्गज रिंकू सिंह की गैरमौजूदगी से हैरान है। रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं मिला है। हालांकि बोर्ड ने उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना है जो कि टीम के साथ अमेरिका जाएंगे। आईपीएल में खेल रहे रिंकू सिंह को रोहित शर्मा का सहारा मिला। टी20 वर्ल्ड कप के लिए की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह से मुलाकात की। रोहित के इस कदम की सराहना हो रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिंकू के पास पहुंचे रोहित
रोहित शर्मा ने गुरुवार को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस कॉन्फ्रेंस के बाद वानखेड़े स्टेडियम गए जहां केकेआर की टीम अभ्यास कर रही थी। रोहित शर्मा यहां रिंकू सिंह से मिले और उनसे गंभीर बातें करते हुए नजर आए। रिंकू कप्तान रोहित की बात बड़े ध्यान से सुन रहे थे। रोहित का कदम सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी को बहुत पसंद आया।
टॉम मूडी ने रोहित शर्मा को बताया शानदार कप्तान
टॉम मूडी ने कहा, ‘यह शानदार लीडरशिप है। इससे यह पता चलता है कि आप कितने सच्चे हैं। जब किसी का सेलेक्शन हो जाता है तो उससे बात करना आसान होता है लेकिन जो टीम से बाहर हो गए हैं उन्हें समझाना आसान नहीं होता। इसलिए रोहित शर्मा को इतनी इज्जत मिलती है। वह शानदार लीडर है। उनके अंदर ऐसी खूबी है जो कप्तानों के लिए अहम है।’
रिंकू सिंह ने कुछ गलत नहीं किया
मूडी ने यहां यह भी कहा कि सेलेक्शन न होने में रिंकू सिंह की गलती नहीं है। यह टीम संयोजन की बात है। उन्होंने कहा, ‘इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि रिंकू सिंह बाकी आईपीएल में कितने रन बनाते हैं। अजीत अगरकर बता चुके हैं कि रिंकू सिंह टीम के संयोजन में फिट नहीं बैठ रहे थे। अगरकर टीम में एक ऑलराउंडर को चाहते थे। उन्हें अक्षर को मौका देने से एक अतिरिक्त स्पिनर भी मिलेगा। ‘