टी20 क्रिकेट का महासंग्राम यानी वर्ल्ड कप 5 साल बाद शुरू हो चुका है। इस बार 8 टीमें पहले क्वालीफायर खेल रही हैं। इनमें से 4 टीमें आईसीसी रैंकिंग की टॉप-8 टीमों के साथ जुड़कर 23 अक्टूबर से सुपर-12 में खेलेंगी। इससे पहले कुछ रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो आईसीसी टूर्नामेंट के टॉप-5 रन स्कोरर में सिर्फ एक भारतीय शामिल है। (नोट: ये सभी आंकड़े 2016 यानी आखिरी टी20 वर्ल्ड कप तक के हैं)

खास बात ये है कि टी20 वर्ल्ड कप के टॉप-5 बल्लेबाजों में से 3 खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। वहीं अगर गेंदबाजों की सूची पर नजर डालें तो इसमें मौजूद सभी 5 खिलाड़ी भी रिटायर हो चुके हैं। इसके अलावा टॉप-5 गेंदबाजों की सूची में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है।

टी20 वर्ल्ड कप के टॉप-5 रन स्कोरर

  • महेला जयवर्धने- 1016
  • क्रिस गेल- 920
  • तिलकरत्ने दिलशान- 897
  • विराट कोहली- 777
  • एबी डीविलियर्स- 717

टी20 वर्ल्ड कप के टॉप-5 गेंदबाज

  • शाहिद आफरीदी- 39 विकेट
  • लसिथ मलिंगा- 38 विकेट
  • सईद अजमल- 36 विकेट
  • अजंता मेंडिस- 35 विकेट
  • उमर गुल- 35 विकेट

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले शुरू हुई राजनीति, असदुद्दीन ओवैसी समेत कई नेताओं ने किया विरोध; राजीव शुक्ला ने दिया जवाब

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। भारतीय टीम को सुपर-12 के लिए ग्रुप-2 में रखा गया है। भारत के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ए2 (क्वालीफायर के ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम) और बी1 (क्वालीफायर के ग्रुप बी की टॉप टीम) होंगी।

क्या है भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल?

  • 24 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 7.30 बजे, दुबई)
  • 31 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड (शाम 7.30 बजे, दुबई)
  • 3 नवंबर – भारत बनाम अफगानिस्तान (शाम 7.30 बजे, अबु धाबी)
  • 5 नवंबर – भारत बनाम बी1 (शाम 7.30 बजे, दुबई)
  • 8 नवंबर – भारत बनाम ए2 (शाम 7.30 बजे, दुबई)

गौरतलब है कि 23 अक्टूबर से मेन लीग स्टेज की शुरुआत होगी और 24 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला। 14 नवंबर को दुबई में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।