T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में एक सप्ताह का समय बचा है और पाकिस्तान वर्तमान में न्यूजालैंड में टी 20 ट्राई सीरीज खेल रही है। इस बीच तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की फिटनेस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा मे बड़ी जानकारी दी है। शाहीन घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे। वह इलाज के लिए लंदन गए थे, लेकिन विश्व कप के लिए चुनी टीम में उन्हें शामिल किया गया था। पीसीबी अध्यक्ष ने एक इंटरव्यू में कहा कि स्टार तेज गेंदबाज से उनकी बातचीत हुई है और उन्होंने कहा है कि वह फिट हैं और भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं।
रमीज ने डॉन न्यूज से कहा, “मैंने एक दिन पहले शाहीन से बात की थी। उन्होंने कहा मुझे इतना फिट कभी महसूस नहीं हुआ। प्रोग्रेस बहुत अच्छी है। उनके डॉक्टर ने मुझे वीडियो भेजे हैं। उन्हें लगता है कि वह भारत के खिलाफ खेलेंगे और मुकाबले के लिए तैयार होंगे। यह बहुत अच्छी खबर है क्योंकि घुटने की चोट बहुत ही तकनीकी और नाजुक होती है। इसलिए इस पर हमारी राय थी कि जब तक वह 110 प्रतिशत फिट नहीं हो जाते, हम उन्हें खिलाने का जोखिम नहीं लेंगे। जब मैंने उनसे बात की तो उन्होंने कहा मैं अभी 110 प्रतिशत फिट हूं…तो आप चिंता न करें। मैं ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच खेलूंगा और भारत मैच के लिए भी तैयार हूं।”
तूफान आने से पहले की शांति
शाहीन ने इससे पहले ट्वीट करके विरोधी टीम के बल्लेबाजों को चेतावनी दी थी। उन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट की थी और इसका कैप्शन तूफान आने से पहले की शांति दिया था। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शाहीन ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली तीनों का विकेट झटक पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
फखर जमान और उस्मान कादिर भी चोटिल
पाकिस्तान की टीम का चयन हुआ था तो स्टार बल्लेबाज फखर जमान को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया था। वह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। उन्हें लेकर पीसीबी प्रमुख रमीज ने कहा अगर वह फिट हो जाते हैं, तो टीम में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “वह भी रिहैब कर रहे हैं। मुझे लगता है कि अगर वह फिट हो जाते हैं इसमें कोई शक नहीं है कि वह टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं। फैसला टीम करेगी कि वे अपने संयोजन को कैसे देख रहे हैं। दुर्भाग्य से उस्मान कादिर अपनी उंगली में हेयरलाइन फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि टीम के पास चुनने के लिए क्या विकल्प बचता है।”