पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 29 अक्टूबर की रात अफगानिस्तान को हराकर न सिर्फ जीत की हैट्रिक लगाई, बल्कि टीम इंडिया को भी पीछे छोड़ दिया। वहीं, उसके कप्तान बाबर आजम ने केन विलियमसन और एरोन फिंच को पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली की बराबरी की है। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ अफगानिस्तान का संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में टी20 इंटरनेशनल में पिछले 17 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान भी रोक दिया।

अफगानिस्तान को यूएई में लगातार 17 जीत हासिल करने के बाद यह हार झेलनी पड़ी है। वहीं, पाकिस्तान ने यूएई में लगातार 14वीं जीत हासिल की। अफगानिस्तान के राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में सबसे जल्दी 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने अपने 53वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की।

खास यह है कि वनडे में भी सबसे मैच में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। राशिद ने 44वें वनडे में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह टिम साउदी के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। उनसे पहले शाकिब अल-हसन (117) और लसिथ मलिंगा (107) हैं। राशिद और साउदी के 100-100 विकेट हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की जीत टी20 वर्ल्ड कप में उसकी 22वीं विजय है। इस जीत के साथ उसने भारतीय टीम को पीछे छोड़ दिया। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 21 मैच जीते हैं। इस मामले में श्रीलंकाई टीम शीर्ष पर है। उसके नाम 27 जीत दर्ज हैं।

बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बराबरी की। वह टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50+ पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बने। विराट कोहली और बाबर ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक बतौर कप्तान 13-13 बार 50+ पारियां खेली हैं।

हालांकि, बाबर एक मामले में विराट से आगे निकल गए। उन्होंने 26 पारियों में यह मुकाम हासिल किया, जबकि विराट को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 44 पारियां खेलनी पड़ी थीं। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ पारियां खेलने का रिकॉर्ड अब भी विराट कोहली के नाम है। कोहली ने अब तक 29 बार 50+ पारियां खेली हैं। रोहित शर्मा ने 26, बाबर आजम ने 23, डेविड वार्नर और पॉल स्टर्लिंग ने 20-20 50+ पारियां खेली हैं।

बाबर आजम पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में कप्तान के रूप में 1000 रन बनाने वाले नौवें क्रिकेटर बन गए हैं। वह सिर्फ 26 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं। पहले विराट कोहली सबसे तेज थे। उन्होंने 30 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।

इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन एरोन फिंच (51 पारियां) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (50 पारियां) संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। दोनों ने बतौर कप्तान 11-11 बार 50+ पारियां पारियां खेली हैं। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बतौर कप्तान अब तक 9 बार 50+ पारियां पारियां खेली हैं। वह 60 पारियों में यहां तक पहुंचे हैं।