T20 World Cup: पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले गेंदबाज को लेकर भाविष्यवाणी की है। टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन आकाश का मानना है कि केएल राहुल टीम के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा विकेट लेंगे। इसके अलावा उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए उन्हें वन मैन आर्मी बताया।
कौन बनाएगा भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
केएल राहुल को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ” केएल राहुल हमारे सर्वाधिक रन स्कोरर हो सकते हैं। राहुल के पास 20 ओवर बैटिंग करने का मौका है। उनके पास ऐसा गेम है कि वह अंत तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। ये पिच उनको रास आने वाली हैं और बल्ले पर गेंद अच्छे से आएगी। सूर्यकुमार यादव से थोड़ी टक्कर मिल सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि केएल राहुल हमारे देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे।”
अर्शदीप चटकाएंगे सबसे ज्यादा विकेट
गेंदबाजी को लेकर आकाश ने कहा, ” मुझे लगता है कि अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो सकते हैं। नई गेंद से गेंदबाजी करेंगे। डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करेंगे और हो सकता है कि बीच के ओवर्स में गेंदबाजी करें। लेफ्ट इज राइट, तो मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की पिचें इन्हें रास आने वाली हैं। बड़े – बड़े मैदान होंगे, तो मुझे लगता है कि अर्शदीप हमारे लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे।”
हार्दिक पांड्या को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर बताया
आकाश ने हार्दिक पांड्या को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर करार दिया। उन्होंने कहा, “इस खिलाड़ी का सीजन अच्छा रहा न तो फिर कोई टेंशन की बात नहीं होगी। नाम है इसका हार्दिक पांड्या। मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर हमारे वही हैं, क्योंकि बैलेंस प्रदान करते हैं। फिनिश करके देते हैं, बॉलिंग कर देते हैं। वह वन मैन आर्मी हैं। हार्दिक पांड्या का सीजन अच्छा रहना चाहिए मैं उस उम्मीद के साथ चल रहा हूं।”
सेमीफाइनल के बाद राह कठिन
आकाश ने आगे कहा कि टीम इंडिया सेमीफाइनल तक आराम से पहुंच जाएगी, लेकिन उसके बाद की राह आसान नहीं होगी। उन्होंने कहा, ” सेमीफाइनल तो हम पक्के पहुंच जाएंगे, लेकिन उसके आगे का रास्ता आसान नहीं होगा। हालांकि, वह एक ही दिन का गेम होता है, पर हमारी गेंदबाजी चमक नहीं रही है, जो परेशानी की बात है।”