इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और नामीबिया के मैच के बाद एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) गेंदबाजी में हाथ आजमाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर धोनी का गेंदबाजी करने वाला यह वीडियो वायरल है। वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, वीडियो पर 1300 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।
कमेंट्स पढ़ने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को अपने स्टार क्रिकेटर का यह नया अवतार काफी भाया है। वे उनकी तारीफ में कमेंट कर रहे हैं। किसी ने उन्हें वन मैन आर्मी बताया तो किसी ने उन्हें परफेक्ट क्रिकेटर करार दिया। किसी ने लिखा कि माही को गेंदबाजी करता देख वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और सुनील नरेन की याद आ रही है। वहीं किसी ने उन्हें केविन पीटरसन की याद दिलाने वाला बताया। आप भी इस वीडियो को देख लीजिए, क्योंकि धोनी टीम इंडिया के नेट्स में गेंदबाजी करते हुए शायद दोबारा नहीं दिखें।
mrs_rayhan_27 ने लिखा, ‘एमएसडी सर्वश्रेष्ठ हैं।’ itz_pri_yam_vada_71s ने लिखा, ‘वह हमेशा से परफेक्ट रहे हैं।’ heartieee_king_ ने लिखा, ‘बॉलिंग भी विकल्प है।’ mandya__gowdru ने लिखा, ‘आखिरी एक बार जलवा दिखा दो।’ mukunthan.5310 ने लिखा, ‘आंद्रे रसेल जैसे दिख रहे हैं?!’
itz_ur_chintu_ ने लिखा, ‘वह फिट हैं तब उन्होंने रिटायरमेंट क्यों लिया?’ shuaib_malik25 ने लिखा, ‘सर्वकालिक श्रेष्ठ कप्तान, सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर, सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर। लव यू एमएस धोनी।’ im_thiru29 ने लिखा, ‘हेयरस्टाइल और बॉलिंग एक्शन देखकर लगता है कि सुनील नरेन हैं।’ kandiya_gulshan_khan_21 ने लिखा, ‘ऐसे ही रसेल की स्टाइल है।’
beingsreehari241 ने लिखा, ‘एमएस धोनी ने केविन पीटरसन की याद दिला दी।’ vishal..sisodiya ने लिखा, ‘आप ही आखिरी उम्मीद हैं।’ pooventhuj ने लिखा, ‘माही ने अगले वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी।’ karurganesh ने लिखा, ‘माही की लेग कटर ने स्टम्प उखाड़ दिए।’ adnap_ecnirp8991 ने लिखा, ‘चेन्नई सुपरकिंग्स के नौवें गेंदबाजी विकल्प।’ acharyapritam123 ने लिखा, ‘धोनी, हे भगवान, आपको मिस करते हैं।’
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी को बहुत कम गेंदबाजी करते हुए देखा गया है। फिर चाहे वह मैच या फिर नेट प्रैक्टिस में गेंदबाजी की बात हो। धोनी आईपीएल 2022 में शायद आखिरी बार खेलते हुए दिखें।