ICC Men’s T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने अपने 2022 टी20 विश्व कप अभियान की खराब शुरुआत की है। पिछले रविवार को टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से चार विकेट से हार का सामना करने के बाद बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को अपने दूसरे मैच में जिम्बाब्वे से करारी हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे की टीम को 130/8 के मामूली स्कोर तक सीमित करने के बावजूद पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहा और एक रन से हार गया।

जाहिर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बिरादरी टूर्नामेंट में अपनी टीम के अब तक के प्रदर्शन से निराश है। कई लोगों का मानना है कि पाकिस्तान के कई बल्लेबाजों में खेल-जागरुकता की कमी है, जबकि टीम के वरिष्ठ विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने हार के बाद बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया। कामरान अकमल बाबर के चचेरे भाई भी हैं। उन्होंने स्टार बल्लेबाज से अपने करियर की बेहतरी के लिए नेतृत्व की भूमिका से हटने यानी कप्तानी छोड़ने का अनुरोध किया।

कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने एआरवाई न्यूज (ARY NEWS) पर कहा, ‘देखें, ये तो नजर आ रहा था। पहले मैच में ये बॉलिंग कराई होती तो हम भारत को लक्ष्य का पीछा नहीं करने देते। हम कहते आ रहे हैं इंग्लैंड सीरीज में, अहंकार में आकर कोई सुन नहीं रहा है। कोई पूर्व क्रिकेटर्स की नहीं सुनता। बड़े भाई होने के नाते अगर बाबर समझता है, अगर पीसीबी समझता है मेरी राय, तो बाबर को इस वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी नहीं करनी चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘अगर आपको उससे 22-25000 रन करवाने हैं, तो उसको एक खिलाड़ी के रूप में खिलाएं। वर्ना वह इतना अंडर-प्रेशर आएगा, अगर बाबर (Babar Azam) या मेरे चाचा समझते हैं, उसे कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।’

विराट कोहली की तरह खेल पर ध्यान लगाने की दी सलाह

कामरान अकमल ने भविष्य में बाबर आजम से ‘विराट कोहली की तरह’ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। यह कहते हुए कि पाकिस्तानी बल्लेबाज को अपनी पूरी क्षमता का अहसास नहीं होना टीम के लिए ‘बड़ा नुकसान’ है।

कामरान अकमल ने कहा, ‘बाबर अपनी क्रिकेट पर फोकस करें, जैसे विराट कोहली (Virat Kohli) फोकस करता है, क्योंकि इसके बाद कोई बल्लेबाज मेरे को नजर नहीं आ रहा है। बड़ा नुक्सान होगा पाकिस्तान क्रिकेट का अगर ये जल्दी टीम से चला गया तो।’