टी20 विश्व कप के अब तक 8 संस्करण हो चुके हैं। टूर्नामेंट का पहला संस्करण 2008 में खेला गया था। टूर्नामेंट के ओपनिंग सीजन का विजेता टीम इंडिया रही थी। दूसरे संस्करण में पाकिस्तान चैंपियन रहा था। इंग्लैंड ने तीसरे संस्करण का खिताब जीता था। इंग्लैंड मौजूदा चैंपियन भी है। उसने 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था।

साल 2012 में वेस्टइंडीज ने पहली बार टी20 विश्व कप जीता था। इसके बाद उसने 2016 में भी ट्रॉफी उठाई थी। तब वह दो बार टी20 विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बनी थी। श्रीलंका ने 2014 में भारत को हराकर टी20 विश्व कप जीता था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2021 में पहली बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। तब उसने न्यूजीलैंड को हराया था।

भारतीय क्रिकेट टीम 2007 के बाद 2014 में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था उसके बाद से वह फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई। साल 2007 में फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो उसमें से एक खिलाड़ी को छोड़कर सभी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इसे महज संयोग ही कहेंगे कि रिटायर होने वाले उन सभी 10 खिलाड़ियों में किसी को भी मैदान से संन्यास लेने का मौका नहीं मिला।

ये थी 2007 टी20 विश्व कप का फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम

गौतम गंभीर, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, इरफान पठान, हरभजन सिंह, जोगिंदर शर्मा, एस श्रीसंत, आरपी सिंह। इस प्लेइंग इलेवन में अभी रोहित शर्मा ही हैं, जो रिटाय बता दें कि एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अपने रिटायरमेंट का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। उनके अलावा गंभीर, यूसुफ, उथप्पा, युवराज, हरभजन, इरफान, जोगिंदर, श्रीसंत और आरपी सिंह किसी को भी मैदान से संन्यास लेने का मौका नही मिल पाया।

पाकिस्तान को हराकर भारत बना था चैंपियन

यदि 2007 टी20 विश्व कप के फाइनल की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। उस मैच में गौतम गंभीर ने 75 रन बनाए थे। रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद रहे थे। आरपी सिंह और इरफान पठान ने 3-3 विकेट लिए थे। जोगिंदर शर्मा ने 3.3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए थे। एस श्रीसंत भी 4 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे थे।