टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 के शुरू होने में अभी करीब तीन महीने का समय है, लेकिन इसे लेकर भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है। अपनी अगुआई में 2009 में डेक्कन चार्जर्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जिताने वाले एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक खेला जाना है।

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘घरेलू परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया को हराना बहुत ही कठिन काम होगा। हालांकि, मैं उसे विजेता नहीं चुन सकता। मुझे यकीन है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ शीर्ष-4 (सेमीफाइनल) में होगी।’ गिलक्रिस्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म पर भी चर्चा की। गिलक्रिस्ट को लगता है कि विराट कोहली की मजबूत वापसी सिर्फ एक समय की बात है।

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘उच्चतम स्तर पर लगातार बने रहना निश्चित रूप से एक चुनौती है। उन्होंने (कोहली) ने जितने शतक लगाए हैं, विशेष रूप से लक्ष्य का पीछा करते मैच जीते हैं, जो मानक तय किए हैं, वे इतने ऊंचे हैं। इसलिए यह कठिन है, लेकिन वह इतना खतरनाक खिलाड़ी है कि उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय दुनिया के सबसे रोमांचक क्रिकेटर हैं।

बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे एडम गिलक्रिस्ट खुद मानते हैं कि उन्हें यह नस्ल रोमांचक लगती है। उन्होंने कहा, ‘मुझे विकेटकीपर-बल्लेबाज, खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाजों से प्यार है। ऋषभ एक खतरनाक खिलाड़ी है, जो अप्रत्याशित परिणाम दे सकता है। उसे खेलते देखना बहुत रोमांचक लगता है। यह एक क्वालिटी प्लेयर का संकेत है।’

ऋषभ पंत ने अपने अब तक के करियर में तीनों फॉर्मेटे्स में 108 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 3,731 रन बनाए हैं। इसमें उनके 6 शतक भी शामिल हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने अपने करियर के दौरान 15,461 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे। बतौर विकेटकीपर उन्होंने 905 शिकार भी किए थे।