T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ। दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका मिला। इसके बाद 37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज भविष्य को लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कार्तिक ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है। वहीं टीम इंडिया के पर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि उन्हें लगता है कि पंत को शुरुआत से ही खेलना चाहिए था।

जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर कॉमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर प्लेइंग 11 पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान आकाश ने कहा कि सेमीफाइनल में यही टीम खेलती दिखाई देगी। युजवेंद्र चहल भी अब प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होंगे। दिनेश कार्तिक की जगह पंत ही खेलेंगे। इसपर गंभीर ने कहा कि उन्हें लगता है कि पंत को शुरुआत से ही खेलना चाहिए था। कार्तिक चयन बतौर फिनिशर हुआ उनको उनकी जगह रखकर नहीं देख सकते। इन कंडीशंस में पंत अच्छा प्रदर्शन करते। ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड बढ़िया रहा है।

रोहित शर्मा ने क्या कहा

आकाश और गंभीर की सुर में सुर मिलाते हुए हरभजन ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में कार्तिक को फिनिशर के तौर पर लाए थे, लेकिन अब आप भविष्य की ओर देखेंगे। उनको लगता है कि कार्तिक को आखिरी बार खेलते हुए देख जा चुका है। टॉस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि एक बदलाव है। ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को मौका मिला। वह अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने इस दौरे पर अभ्यास मैचों सहित एक भी मैच नहीं खेला है। हम उन्हें एक मैच देना चाहते हैं। कुछ भी नहीं बदला है। हमें एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में चयन नहीं

बता दें कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलने जाएगी। टी20 सीरीज में कार्तिक का चयन नहीं हुआ। ऐसे में कयास उनके करियर को लेकर कयास लगाए जाने लते थे। टीम इंडिया के चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा था कि कार्तिक को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी उनके नाम पर विचार किया जाएगा।