T20 World Cup 2022, India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारत को तगड़ा झटका लगा। उसके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक चोटिल हो गए। उन्हें मैच के दौरान ही मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।
ऋषभ पंत एक स्थानापन्न विकेटकीपर हैं। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज (मुस्कुराते हुए) में मैदान पर प्रवेश किया। हालांकि, उन्हें अपनी अंगुलियों को टेपिंग करने का भी समय नहीं मिला। दिनेश कार्तिक 15वें ओवर के बाद मैदान से बाहर गए। उनके बाद ट्विटर पर उन्हें लेकर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई।
कुछ लोगों ने ऋषभ पंत को मैदान पर बुलाने के टीम इंडिया के फैसले की तारीफ की, क्योंकि रोहित शर्मा केएल राहुल से भी विकेटकीपिंग करा सकते थे। कुछ लोगों में यह भी उम्मीद जगी कि शायद अगले मैच में रोहित शर्मा केएल राहुल या दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे।
@SanketS89050827 ने लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि अगले मैच में ऋषभ पंत को केएल राहुल की जगह ओपनिंग का मौका मिलेगा। कम से कम उन्हें बल्लेबाजी का मौका तो दो। केएल राहुल अपने कम स्कोर के साथ अभी इतने सुसंगत नहीं हैं। वह जब तक शानदार वापसी करेंगे, तब तक आरपी (ऋषभ पंत) को खेलना चाहिए।’
@Lavdeep19860429 ने लिखा, ‘ऋषभ पंत हम आपको हर मैच में चाहते हैं। डीके की जगह ऋषभ पंत बहुत अच्छा विकल्प हैं!!’ @BSharan_6 ने तंज कसते हुए लिखा, ‘ब्रेकिंग: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ट्विटर पर केएल राहुल (KL Rahul) की जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भारी मांग के टीम इंडिया (Team India) के प्रशंसकों को शांत करने के लिए खेल के अंतिम 5 ओवर के दौरान पंत को लाए।’
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच की बात करें तो टेम्बा बावुमा की टीम ने भारत को 5 विकेट से हराया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम सुपर-12 ग्रुप-2 की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है।