पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज रजा पर चुटकी लेते हुए टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि विपक्षी टीम को ‘जीत या हार’ से इज्जत नहीं मिलती। गौरतलब है कि पिछले दिनों रमीज ने कहा था कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को टीम इंडिया से इज्जत नहीं मिलती थी। पिछले साल वर्ल्ड कप में हार के बाद उन्होंने इज्जत देना शुरू कर कर दिया। टीम को इस बात का श्रेय मिलना चाहिए कि उसने एक एक अरब डॉलर की टीम को हराया है। पीसीबी अध्यक्ष के इसी बयान पर अश्विन ने यह बात कही।
अश्विन ने पर्थ में पत्रकारों से कहा, “विपक्षी टीम के लिए इज्जत जीत या हार से नहीं आती। यह इस बात पर निर्भर करती है कि आप कैसे बने हैं और हम निश्चित रूप से पाकिस्तानी टीम का सम्मान करते हैं और वे भी ऐसा ही करते हैं।” टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। यह मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।
जीत और हार खेल का हिस्सा
अश्विन ने इस मैच को लेकर कहा, “हम आपस में बहुत नहीं खेलते हैं। प्रतिद्वंद्विता बड़ी है। यह दोनों देशों के लोगों के लिए बहुत मायने रखती है, लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर आप समझते हैं कि जीत और हार खेल का हिस्सा है। खासकर इस फॉर्मेट में हार-जीत का अंतर काफी कम होता।” बता दें कि दोनों टीमों के बीच एशिया कप 2022 में दो मुकाबले हुए थे। ग्रुप मैच में टीम इंडिया जीती थी। वहीं सुपर-4 में पाकिस्तान को जीत मिली थी।
पिछली साल टीम इंडिया को मिली थी हार
इससे पहले दोनों टीमों का आमना-सामना साल 2021 में यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में हुआ थी। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम ने विराट कोहली की टीम को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया था। पहली बार पाकिस्तान ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारता को हराया था। ऐसे में 23 अक्टूबर को होने वाले मैच में टीम इंडिया पर काफी दबाव होगा।