T20 World Cup 2022: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दबाव की परिस्थिति में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ 19वें ओवर में क्रमश: 19 और 14 रन दिए। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19वें ओवर में मोहाली में 19 रन लुटाए। क्या भारत को अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए उन पर निर्भर रहना चाहिए? इस सवाल पर दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह का कहना है कि रोहित शर्मा को भुवनेश्वर के ओवर जल्दी खत्म करा देने चाहिए।

भुवनेश्वर के ओवर 16 ओवर से पहले खत्म हो जाएं तो बेहतर

हरभजन ने जियो स्पोर्ट्स पर कहा, “भुवनेश्वर कुमार के पास वह गति नहीं है। यॉर्कर तेज होने चाहे; ऐसा करने वाले गेंदबाज बच जाते हैं। भुवनेश्वर एक स्मार्ट गेंदबाज हैं, लेकिन हमने पिछली 2-3 सीरीज में देखा है कि वह अंत में काफी रन देते हैं। उनके ओवर 16 ओवर से पहले खत्म हो जाएं तो बेहतर होगा। ताकि मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह आखिरी चार ओवर कर सकें।”

भुवनेश्वर से शुरुआत में ही पूरे ओवर कराए जा सकते हैं

हरभजन ने कहा कि अगर हालात अनुकूल रहे तो भुवनेश्वर से शुरुआत में ही पूरे ओवर कराए जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ” अगर गेंद थोड़ी स्विंग होती है तो उनसे चार ओवर लगातार कराए जा सकते हैं। नई गेंद से उनका सबसे सही इस्तेमाल हो सकता है। अगर वह बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान, पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ दो बल्लेबाजों या दोनों में से किसी एक का विकेट निकाल देते है, तो वह अपना काम कर देंगे। “

भुवनेश्वर पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को परेशान कर सकते हैं

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज आकिब जावेद का मानना है कि भुवनेश्वर पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को परेशान कर सकते हैं। उन्होंने पाक टीवी पर कहा, ” मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर बहुत अच्छे तेज गेंदबाज हैं। पाकिस्तान की टीम को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उनके खिलाफ रन बनाना मुश्किल होगा। पिच से मदद मिलती है तो शमी बहुत अच्छे सीम गेंदबाज दिखते हैं और भुवनेश्वर सीमिंग की स्थिति में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं।”