IND W vs AUS W, T20 World Cup 2023, 1st Semi Final: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान अंजुम चोपड़ा ने हरमनप्रीत कौर को दिलासा दिया। इस दौरान वह खुद भी बहुत भावुक हो गईं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में अंजुम चोपड़ा को हरमनप्रीत कौर को सांत्वना देते हुए देखा जा सकता है।
साउथ अफ्रीका के केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर 23 फरवरी 2023 की रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। आईसीसी की एंकर और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने अंजुम चोपड़ा ने पूछा, ‘थोड़ी देर पहले आप कप्तान हरमनप्रीत कौर से मिलीं। काफी इमोशनल मूमेंट था। क्या बात हुई? उस मुलाकात का क्या इंटेंशन था?’
मेरा इरादा कप्तान को दिलासा देना था: अंजुम चोपड़ा
अंजुम चोपड़ा ने कहा, ‘मेरा इंटेंशन (इरादा) कप्तान को कुछ सहानुभूति देना था, क्योंकि मैं बाहर से यही कर सकती थी। यह हम दोनों के लिए एक भावनात्मक क्षण था। यह उसके साथ एक खिलाड़ी से खिलाड़ी का क्षण था। हम बस अपने दुखों को साझा करके गम कम करने की कोशिश कर रहे थे।’
हरमनप्रीत कौर की पारी को लेकर अंजुम चोपड़ा ने कहा, ‘यह पहली बार नहीं है जब मैंने उन्हें इस तरह खेलते हुए देखा है। मैंने उन्हें चोटों और स्वास्थ्य से जूझते हुए भी देखा है।’ अंजुम चोपड़ा ने कहा, ‘भारत कई बार सेमीफाइनल में पहुंचा है। और बहुत बार हारे हैं।’
मैच के पहले स्वस्थ नहीं थीं हरमनप्रीत कौर
तेज बुखार और डिहाइड्रेशन से जूझने वालीं भारतीय कप्तान का सेमीफाइनल मैच में खेलना संदिग्ध था। हालांकि, बाद में चिकित्सकों की सलाह के बाद उन्होंने मैदान पर उतरने की ठानी और शानदार अर्धशतक लगाया। एक समय जब भारत ने बहुत जल्दी 3 विकेट गंवा दिए थे, तब हरमनप्रीत ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ शानदार साझेदारी की, लेकिन अंत में अपने बल्ले को स्लाइड करने से इंच भर दूर रह गईं।
अंजुम चोपड़ा ने कहा, ‘यह पहली बार नहीं है जब मैंने उसे इस तरह खेलते देखा है। मैंने उसे चोटों और उसके स्वास्थ्य से जूझते हुए भी देखा है। वह हरमनप्रीत कौर है, वह एक ऐसी खिलाड़ी है जो एक कदम पीछे नहीं हटती है, बल्कि एक कदम आगे बढ़ती है और वही उसने ऐसा ही किया।’
उन्होंने कहा, ‘आज, मैच शुरू होने से पहले वह खुद को इस स्थिति में ला पाई कि पहले सिर्फ 20 ओवर फील्डिंग करते हुई ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजी में भारतीय टीम को उम्मीद जगाकर दी। निश्चित रूप से जेमिमा रोड्रिग्स ने साथ दिया, लेकिन वह उम्मीद जगाना…।’
अंजुम चोपड़ा ने कहा, ‘जिस तरह से भारतीय टीम हारी। पांच रन बहुत ज्यादा भी होते हैं, बहुत कम भी होते हैं। लेकिन मेरा मानना था कि जो वह पूरा मैच था, जहां तक मैं समझ पा रही हूं, हरमनप्रीत कौर के दिल और दिमाग पर क्या बीत रही होगी।’